43 साल की पूर्व WWE चैंपियन हुई स्किन कैंसर का शिकार, सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर छलका दर्द
पूर्व WWE स्टार और चैंपियन को लेकर फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. उन्होंने स्किन कैंसर का खुलासा करते हुए बड़ा अपडेट दिया है.

Maria Kanellis: हाल ही में WWE दिग्गज जिम रॉस को लेकर बुरी खबर सामने आई. उन्हें कोलन कैंसर हो गया था, जिसकी सफल सर्जरी हुई. फैंस की चिंता उनके लिए काफी बढ़ गई थी. अब एक और पूर्व स्टार को लेकर अच्छी न्यूज नहीं आई है. मारिया कनेलिस ने स्किन कैंसर को लेकर जानकारी प्रदान की है. मारिया ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में फैंस को बताया. अच्छी बात यह रही कि पोस्ट का अंत बढ़िया न्यूज के साथ हुआ.
मारिया कनेलिस ने किया बड़ा खुलासा
सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मारिया कनेलिस ने बताया कि उनके पैर के तिल में कैंसर का पता चला है. उन्होंने कहा कि बायोप्सी कराने के बाद इसका खुलासा हुआ. अच्छी बात यह रही कि उन्हें इसका जल्द पता लग गया और फैलने से पहले इसकी सर्जरी करा ली. मारिया ने बताया कि उनकी हालत इतनी खराब है कि उन्हें बहुत थकान हो रही है.
मारिया कनेलिस ने पोस्ट के जरिए कहा,”अपने तिलों की जांच कराएं. पिछली बायोप्सी में कैंसर होने के बाद मेरा टाइप 0 स्किन कैंसर निकाला गया. मैं किस्मत वाली हूं कि यह चीज जल्दी पकड़ में आ गई. हालांकि, मैं बहुत ज्यादा थकी हुई हूं. मेरे पैर में 3 इंच का एक शानदार निशान होगा. कुछ साल काफी दिलचस्प रहे हैं. सर्जरी से पहले तिल पर एक आंख का निशान बना दिया था ताकि बुरी आत्माओं से दूर रखा जा सके.
View this post on Instagram---Advertisement---
ये भी पढ़ें:-WWE ने Royal Rumble 2026 की तारीख का किया ऐलान, पहली बार इस देश में रेसलर्स का लगेगा जमावड़ा
WWE में कैसा रहा मारिया कनेलिस का करियर?
43 साल की मारिया कनेलिस एक रेसलर, मैनेजर, गायिका और मॉडल हैं. मारिया ने WWE के अलावा TNA, AEW और रिंग ऑफ ऑनर में काम किया है. कनेलिस ने 2004 में WWE में बैकस्टेज इंटरव्यूअर के रूप में काम शुरू किया था. उन्होंने 2005 से रिंग में कम्पीट करना स्टार्ट किया. 2010 तक शानदार काम करने के बाद मारिया ने WWE छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने कुछ अन्य प्रमोशंस में अपने पति माइक बेनेट के साथ काम किया. TNA में उन्होंने नॉकआउट चैंपियनशिप भी जीती. बेनेट के साथ उन्होंने 2017 से 2020 तक WWE में दोबारा काम किया इस दौरान उन्होंने 24/7 चैंपियनशिप जीती.
ये भी पढ़ें:-WWE के सबसे बड़े हील ने डबल चैंपियन बनकर रचा इतिहास, मैच जीतने के बाद पिता को किया बेइज्जत