---Advertisement---

 
WWE

WWE में Brock Lesnar को हरा चुके एक पांव वाले रेसलर का कमाल, AEW में किया डेब्यू, पहले ही मैच में खतरनाक एक्शन से चौंकाया

AEW Dynamite Beach Break का सफल समापन हो गया है. एक पूर्व WWE स्टार का शानदार इन-रिंग डेब्यू भी देखने को मिला. हालांकि, उन्हें अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. फैंस इस बात से थोड़ा निराश दिखाई दिए.

Brock Lesnar
Brock Lesnar

WWE: AEW का Dynamite Beach Break बहुत ही जबरदस्त रहा. तगड़े मुकाबले फैंस को देखने को मिले. WWE से AEW में गए कुछ रेसलर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता. जॉन मोक्सली ने स्टील केज मैच में समोआ जो को हराकर AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की. बॉबी लैश्ले ने भी अपना जलवा दिखाया.

खैर बड़ी खबर यह है कि एक पूर्व WWE सुपरस्टार ने इस बार AEW में अपना इन-रिंग डेब्यू किया, जिनका नाम जैच गोवेन है. आपको बता दें गोवेन का एक पांव नहीं है. गोवेन का मुकाबला रिकोशे के साथ हुआ था. अपने शानदार प्रयास के बावजूद गोवेन को रिकोशे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मैच बहुत ही जबरदस्त रहा.

---Advertisement---

AEW Dynamite Beach Break में क्या हुआ?

आपको बता दें जैच गोवेन पिछले हफ्ते AEW Collision में एक फैन के रूप में नजर आए थे. हालांकि, वहां पर पूर्व WWE स्टार रिकोशे ने उनके ऊपर हमला कर दिया था. यह बहुत ही चौंकाने वाला पल था. रिकोशे ने हद पार करते हुए गोवेन का कृत्रिम पैर भी चोरी कर लिया था. वहां से दोनों के बीच मैच को मंजूरी मिल गई थी.

---Advertisement---

मैच में जैच गोवेन का प्रदर्शन देखने लायक था. सिर्फ एक पैर से ही गोवेन ने रिकोशे की हालत खराब कर दी. उनकी फुर्ती को देखकर रिकोशे भी हैरानी में पड़ गए थे. हालांकि, रिकोशे के सामने गोवेन ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए थे. गोवेन ने रिकोशे के ऊपर अपने कृत्रिम पैर से भी हमला किया था. अंत में रिकोशे ने गोवेन को स्पिरिट गन मूव लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की. जैच के शानदार एक्शन के चलते फैंस ने उनके लिए खूब तालियां बजाईं.

WWE में जैच गोवेन का प्रदर्शन कैसा रहा था?

जैच गोवेन ने साल 2003 में WWE में जबरदस्त काम किया था. दिग्गज ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी दुश्मनी रही थी. अपने शुरुआती दौर में ही उनके लिए लैसनर का सामना करना बहुत मुश्किल था. 21 अगस्त, 2003 को SmackDown के एपिसोड में गोवेन ने DQ के जरिए द बीस्ट को मात दी थी.

गोवेन के लिए यह दिन अच्छा नहीं रहा था. रिंगसाइड में उनका परिवार भी मौजूद था. ब्रॉक लैसनर ने उनकी हालत बहुत खराब कर दी थी. लैसनर ने गोवेन के सिर पर चेयर से हमला कर दिया था. इतना ही नहीं ब्रॉक ने गोवेन को दो जबरदस्त एफ-5 भी लगाए. लैसनर का गुस्सा इतना बढ़ गया था कि उन्होंने जैच के पांव पर भी अटैक किया.

ये भी पढ़ें- WWE Money In The Bank 2025 में होने वाले सभी संभावित बड़े मैचों की लिस्ट, जानिए Roman Reigns का किसके खिलाफ होगा मैच?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.