Stephanie McMahon ने WWE में इस शख्स का करियर किया बर्बाद, सच बोलने पर एक झटके में छीन ली नौकरी
WWE क्रिएटिव टीम के एक पूर्व सदस्य ने स्टेफनी मैकमैहन के ऊपर कड़े आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं मैकमैहन झूठ बोलने की बात का भी खुलासा किया है.
Stephanie McMahon: 1998 से 2023 तक WWE में ट्रिपल एच की पत्नी स्टेफनी मैकमैहन ने अलग-अलग रोल निभाए. बतौर रेसलर उन्होंने कुछ बड़ी स्टोरीलाइन पर काम किया. बैकस्टेज भी उनकी भूमिकाएं रहीं. इसके अलावा अथॉरिटी के रूप में उनका कार्य बढ़िया रहा. स्टेफनी अपने पिता विंस मैकमैहन के साथ भी स्टोरीलाइन में शामिल थीं. 2000 के दशक में स्टेफनी ने क्रिएटिव टीम की जिम्मेदारी भी संभाली. उस दौरान उन्होंने कुछ कड़े फैसले भी लिए. स्टेफनी के साथ क्रिएटिव टीम में क्रिस गॉफ भी थे. अब उन्होंने स्टेफनी के ऊपर कड़े आरोप लगाए हैं.
WWE के पूर्व सदस्य ने क्या कहा?
क्रिस गॉफ ने 1999 से 2003 तक TNN नेटवर्क के साथ काम किया था. 2000 में TNN नेटवर्क पर कुछ समय के लिए Raw शिफ्ट हो गया था. Cheap Heat Productions पॉडकास्ट पर गॉफ ने कहा कि WWE के ऑफिशियल जानना चाहते थे कि USA नेटवर्क की तुलना में TNN पर Raw के व्यूअर कम क्यों हैं. गॉफ ने कहा कि उन्होंने इसका जवाब में एडवर्टाइजमेंट की कमजोरी बताया. उनकी इस बात से स्टेफनी को काफी परेशानी हुई.
गॉफ के अनुसार,”मैंने स्टेफनी की तरफ देखा वह बहुत नाराज लग रही थीं. बाद में उन्होंने कहा कि मुझे आपसे बात करनी है. मैंने कहा ठीक है करते हैं. हम बाहर गए. स्टेफनी ने मुझसे कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुए हमारे पार्टनर्स से इस तरह बात करने की. स्टेफनी ने कहा कि मुझे इसके लिए तुम्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए”. स्टेफनी के साथ हुई इस घटना के दूसरे दिन गॉफ को निकाल दिया गया था. गॉफ ने स्टेफनी के झूठ का पर्दाफाश भी किया. उन्होंने बताया कि मैकमैहन ने अन्य लोगों को बताया कि गॉफ ने WWE इस वजह से छोड़ा क्योंकि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अधिक वक्त बिताना चाहते थे.
WWE की कमान अब किसके हाथ में है?
2022 में विंस मैकमैहन ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद क्रिएटिव हेड की गद्दी संभाली. उनके एरा में अभी तक जबरदस्त काम हुआ है. बैकस्टेज भी अच्छा माहौल है. कई स्टार्स ट्रिपल एच की तारीफ कर चुके हैं. स्टेफनी मैकमैहन अब ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं. कंपनी के बड़े शोज में ही उनकी एंट्री होती है. हाल ही में ट्रिपल एच और स्टेफनी अपने बच्चों के साथ ग्रीस में छुट्टियां मनाने गए थे. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
Triple H and Stephanie McMahon were spotted vacationing in Greece with their kids.
— Pro Wrestling & MMA News (@PWMMANews) August 15, 2025
Source: TMZ pic.twitter.com/1hjGfADt5l
ये भी पढ़ें: WWE से ब्रेक लेकर Triple H इस खास जगह मना रहे हैं पत्नी-बेटियों के साथ छुट्टियां, देखिए Photos