सऊदी अरब में WWE को मिला नया चैंपियन, 31 साल के रेसलर ने रचा इतिहास, फेमस स्टार को बड़ा झटका
WWE Night of Champions 2025 से पहले कंपनी को नया चैंपियन मिल गया है. प्रसिद्ध स्टार ने ब्लू ब्रांड के शो में टाइटल जीतकर बड़ा कारनामा किया है.

WWE: WWE Night of Champions 2025 के आयोजन में कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. इससे पहले SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा. फैंस को तगडे़ मुकाबले देखने को मिले. मजेदार बात यह है कि कंपनी को एक नया चैंपियन भी मिल गया, जिसकी बहुत ज्यादा उम्मीद की जा रही थी. आपको बता दें 31 साल की जूलिया ने अपने करियर में पहली बार विमेंस यूएस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है.
जूलिया ने कुछ समय पहले ही मेन रोस्टर में कदम रखा था. इससे पहले उन्होंने NXT में अपना दम दिखाया. उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप भी हासिल की. मेन रोस्टर में जूलिया ने जबरदस्त सफलता प्राप्त कर ली है. कंपनी ने उन्हें बड़ा पुश दे दिया है. जूलिया ने अपने प्रदर्शन से बता दिया है कि वह आगे जाकर बड़ी स्टार बन सकती हैं.
She’s taken #SmackDown by storm, and now has the gold to prove it…
— Triple H (@TripleH) June 27, 2025
Congratulations @giulia0221g pic.twitter.com/1mZjwFS9AJ
WWE SmackDown में क्या हुआ?
SmackDown में जेलिना वेगा ने विमेंस यूएस चैंपियनशिप जूलिया के खिलाफ डिफेंड की. मैच में दोनों स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. मुकाबले के दौरान चीजें थोड़ा गड़बड़ भी हुईं. एक प्वाइंट पर जूलिया को मूनसॉल्ट लगाने से वेगा चूक गईं. उनका दाहिना घुटना चोटिल हो गया. कमेंट्री टीम ने भी इस चीज को स्वीकार किया. वेगा बहुत दिक्कत में नजर आईं.
.@ZelinaVegaWWE reversed that real quick! 🔄 pic.twitter.com/EPHSff2n9R
— WWE (@WWE) June 28, 2025
इंजरी के बावजूद वेगा ने मैच में एक्शन दिखाना जारी रखा. हालांकि, वह अपने टाइटल को नहीं बचा पाईं. जूलिया ने वेगा को नॉर्दर्न लाइट्स बम लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल कर ली. हार के बाद वेगा काफी निराश नजर आईं. वहीं जूलिया ने नई चैंपियन बनने का शानदार अंदाज में जश्न मनाया. यह कहीं ना कहीं उनके करियर के लिए अच्छी खबर है.
जेलिना वेगा को लगा झटका
जेलिना वेगा ने पिछले कुछ सालों में बढ़िया काम किया है. विमेंस डिवीजन में उन्होंने अपना बड़ा नाम बना लिया है. 25 अप्रैल, 2025 को हुए SmackDown के एपिसोड में वेगा ने चेल्सी ग्रीन को हराकर विमेंस यूएस चैंपियनशिप जीती थी. वेगा का टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. 63 दिन में ही उन्हें चैंपियनशिप गंवानी पड़ी.
WWE ने वेगा को कुछ समय तक और चैंपियन बनाए रखना चाहिए था. चैंपियन के रूप में वह अच्छा काम कर रही थीं. खैर अब सभी की नजरें जूलिया के ऊपर होंगी. पहली बार मेन रोस्टर में उन्होंने टाइटल जीता है. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने उनके ऊपर भरोसा जताया है. देखना होगा कि आगे जाकर उनका टाइटल रन कैसा रहता है.
What a match!@giulia0221g is your NEW Women's United States Champion! 🇺🇸🏆 pic.twitter.com/Mg4jQ0nwdv
— WWE (@WWE) June 28, 2025