करोड़ों के मालिक हैं Goldberg-Gunther, जानिए WWE Saturday Night’s Main Event से पहले दोनों की नेटवर्थ
WWE Saturday Night's Main Event में गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच बड़ा मैच होने वाला है. आइए इससे पहले दोनों के कमाई के बारे में जानते हैं.

WWE: आगामी 12 जुलाई को WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है. फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं क्योंकि वहां पर गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच होने वाला है. कुछ हफ्ते पहले दिग्गज ने वापसी कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को चुनौती पेश की. WWE ने दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल कर दिया. आपको बता दें गोल्डबर्ग आखिरी मुकाबला अपने होमटाउन अटलांटा, जॉर्जिया में लड़ने वाले हैं.
गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच WWE रिंग में पहली बार मैच होने वाला है. पिछले साल अक्टूबर में हुए Bad Blood इवेंट के जरिए कंपनी ने दोनों के बीच मैच के संकेत दे दिए थे. गोल्डबर्ग 58 साल के हैं और इस उम्र में उन्हें एक्शन में देखना बहुत ही लाजवाब होगा. वहीं गुंथर का अभी तक मेन रोस्टर में दबदबा रहा है. खैर WWE Saturday Night’s Main Event से पहले हम आपको दोनों दिग्गजों की नेटवर्थ के बारे मे बताएंगे.
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग की नेटवर्थ कितनी है?
गोल्डबर्ग का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. कई सालों से वह काम कर रहे हैं. WCW से लेकर WWE तक उनका सफर शानदार रहा. उन्होंने कमाई भी बढ़िया की है. पिछले एक दशक में उनकी लिमिटेड शेड्यूल रहा है. इसके बावजूद WWE ने उन्हें अच्छा पैसा दिया. सऊदी अरब में हुए कुछ प्रीमियम लाइव इवेंट का वह हिस्सा रहे. कहा जाता है कि WWE ने सऊदी में चार मुकाबलों के लिए दिग्गज को करीब 8 मिलियन डॉलर दिए थे.
खैर Celebrity Net Worth के अनुसार गोल्डबर्ग की मौजूदा नेटवर्थ करीब 16 मिलियन डॉलर (करीब डेढ़ अरब) है. यह कमाई उन्होंने रेसलिंग से ही नहीं की है. इसके बाद भी वह कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं. फिल्म वर्क और मर्चेंडाइज सेल्स भी उनकी इनकम का बड़ा साधन है.
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर की कितनी है नेटवर्थ?
गुंथर अब किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. NXT में पहले उन्होंने अपना जलवा दिखाया. इसके बाद मेन रोस्टर में आकर वह छा गए. WWE ने उन्हें शुरुआत में ही तगड़ा पुश दिया. वह 666 दिन तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे. इस दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को मात दी. द रिंग जनरल ने पिछले साल समरस्लैम में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल की. 259 दिन तक वह चैंपियन रहे. 9 जून, 2025 को हुए Raw के एपिसोड में गुंथर ने जे उसो को मात देकर एक बार फिर टाइटल अपने नाम किया.
Celebrity Net Worth के अनुसार गुंथर की नेटवर्थ करीब 3 मिलियन डॉलर (लगभग 25 करोड़) है. गुंथर की सैलरी लगभग 300,000 डॉलर प्रतिवर्ष होने का अनुमान है. गुंथर की आय का मुख्य साधन रेसलिंग और मर्चेंडाइज सेल्स है. द रिंग जनरल धीरे-धीरे WWE में अपना बड़ा नाम बनाते जा रहे हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो आगे जाकर कंपनी द्वारा उन्हें बड़ा कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-3 स्टार्स जो WWE में John Cena की अंतिम फाइट्स का बन सकते हैं हिस्सा, शुरू हुआ काउंटडाउन!