रिटायरमेंट मैच हारने वाले हैं Goldberg? Triple H की बड़ी गलती से टूटेगा WWE फैंस का दिल!
गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच Saturday Night's Main Event में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच होने वाला है। यह गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मुकाबला है और अब इसका नतीजा लीक हुआ है। गोल्डबर्ग को बड़ी हार मिल सकती है।

Goldberg Retirement Match: WWE Saturday Night’s Main Event के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं. यह शो 12 जुलाई 2025 (भारत में 13) को देखने को मिलेगा. गोल्डबर्ग के लिए यह इवेंट काफी बड़ा और महत्वपूर्ण रहने वाला है. वो अपने ऐतिहासिक रेसलिंग करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे, जहां उनका सामना गुंथर से होगा. सभी देखना चाहते हैं कि इस मैच का नतीजा किस दिशा में जाएगा. हालांकि, उनके मुकाबले का नतीजा अब लीक हो गया है.
गोल्डबर्ग के मैच का नतीजा हुआ लीक
गुंथर के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है और उनके टाइटल रन के सामने सबसे बड़ा खतरा गोल्डबर्ग हैं. हालांकि, अब ऐसा नहीं लग रहा है, क्योंकि WWE ने Saturday Night’s Main Event से ठीक एक हफ्ते बाद 19 जुलाई के लिए गुंथर का बड़ा मैच बुक कर दिया है. रिंग जनरल WWE SuperShow में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को पेंटा के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं. इस मुकाबले का अभी प्रचार किया जा रहा है. इसका सीधा अर्थ है कि गुंथर, गोल्डबर्ग के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन करेंगे.
ट्रिपल एच और WWE ने पहले ही गुंथर और पेंटा के SuperShow मैच को एडवर्टाइज करके गोल्डबर्ग के रिटायरमेंट मुकाबले को खराब कर दिया है. अब पूर्व WCW वर्ल्ड चैंपियन का हारना तय नजर आ रहा है. अगर ऐसा हुआ, तो गोल्डबर्ग के सभी फैंस का दिल टूट जाएगा. हर कोई उन्हें अपने करियर का जीत के साथ अंत करते हुए देखना चाहेगा.
GUNTHER v Penta for the World Heavyweight Championship is being advertised for next weekend’s live event in Corpus Christi, Texas. pic.twitter.com/c95ONFnheb
---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) July 9, 2025
गोल्डबर्ग ने Raw में किया गुंथर का बुरा हाल
गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच Raw के आखिरी एपिसोड में मैच को हाइप किया गया. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और गोल्डबर्ग को लेकर बात की. बाद में WWE दिग्गज रिंग में आए और गुंथर को उनपर हमला करने के लिए उकसाया. रिंग जनरल जब हमला करने गए, तो उसी समय गोल्डबर्ग ने उन्हें रोका और तगड़ा पंच लगा दिया. वो स्पीयर लगाने वाले थे लेकिन गुंथर रिंग के बाहर चले गए. गोल्डबर्ग का अंत में पलड़ा भारी रहा और वो अब गुंथर के खिलाफ मोमेंटम से आएंगे. देखना होगा कि Saturday Night’s Main Event में गोल्डबर्ग चैंपियन बनेंगे, या फिर गुंथर टाइटल रिटेन रखेंगे.
ये भी पढ़ें:- 3 WWE स्टार्स जो Goldberg vs Gunther वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में दखल देकर खलबली मचा सकते हैं