WWE में 3 साल बाद Goldberg के ड्रीम मैच का ऐलान, फेमस स्टार के टाइटल पर मंडराया खतरा
WWE Raw में गोल्डबर्ग ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से बात की. कंपनी ने अब उनके मैच की घोषणा भी कर दी है.
WWE: गोल्डबर्ग ने वह खुशी प्रदान कर दी है जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. उन्होंने WWE में अपने रिटायरमेंट मैच के लिए धमाकेदार वापसी कर ली है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में दिग्गज ने आकर मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को कंफ्रंट किया. गोल्डबर्ग इस बार काफी फिट लगे और उनका अंदाज भी काफी निराला था. उन्हें देखकर गुंथर के चेहरे का रंग उड़ गया था.
पिछले साल नवंबर में गोल्डबर्ग ने बताया था कि 2025 में वह WWE में अपना अंतिम मैच लड़ेंगे. दिग्गज ने कहा था कि विंस मैकमैहन ने उनसे इस चीज का वादा किया था. तब से दर्शक उनकी वापसी की राह देख रहे थे. ट्रिपल एच के एरा में अब गोल्डबर्ग बहुत जल्द अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. कंपनी ने उनके ड्रीम मैच का ऐलान कर दिया है.
GOLDBERG is BACK on #WWERaw! pic.twitter.com/cqrTCnCxth
— WWE (@WWE) June 17, 2025
गोल्डबर्ग के रिटायरमेंट मैच की हुई घोषणा
WWE Raw में गुंथर ने आकर अपनी बात रखी. उन्होंने जे उसो के ऊपर निशाना साधा. उसो को पिछले हफ्ते Raw में हराकर गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. द रिंग जनरल ने कहा कि अब वह अपने अगले प्रतिद्वंदी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. उन्होंने सैथ रॉलिंस का नाम लिया. इसके बाद गोल्डबर्ग ने धमाकेदार एंट्री की. गोल्डबर्ग ने कहा कि अटलांटा, जॉर्जिया में गुंथर ने जो कुछ शुरू किया था, अब वहीं पर चीजें खत्म होंगी.
गोल्डबर्ग ने अगले महीने 12 जुलाई को होने वाले Saturday Night’s Main Event में गुंथर को मैच के लिए चुनौती पेश की. WWE ने जल्द ही दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया. आपको बता दें गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया गया है. खास बात यह है कि अटलांटा, जॉर्जिया गोल्डबर्ग का होमटाउन है और वहीं पर वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी.
GOLDBERG vs. GUNTHER
— WWE (@WWE) June 17, 2025
World Heavyweight Championship
Saturday Night's Main Event
JULY 12
📍 ATLANTA
🎟️ https://t.co/lJG6zeQnfS pic.twitter.com/ZlrYv9dvCe
WWE में गोल्डबर्ग ने अंतिम मैच कब लड़ा था?
WWE में गोल्डबर्ग ने अपना अंतिम मैच Elimination Chamber 2022 में लड़ा था. रोमन रेंस ने उनके खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच मुकाबला ज्यादा खास नहीं रहा था. गोल्डबर्ग के प्रदर्शन पर फैंस ने निराशा जाहिर की थी. 6 मिनट तक चले इस मुकाबले में अंत में रोमन ने आसानी से जीत हासिल कर अपना टाइटल रिटेन किया था. खैर अब 3 साल से ज्यादा समय बाद गोल्डबर्ग इन-रिंग एक्शन में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स, 16 June, 2025: Roman Reigns के भाई की जीत, Goldberg की वापसी, चैंपियन हुआ घायल