8 महीने बाद WWE में Goldberg की धमाकेदार वापसी, वर्ल्ड चैंपियन की बत्ती गुल, फैंस हुए गदगद
WWE रिंग में लंबे समय बाद गोल्डबर्ग ने एंट्री कर ली है. उन्हें देखकर फैंस खुशी से उछल पड़े थे. उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को कंफ्रंट किया.
WWE: गोल्डबर्ग ने पिछले साल ऐलान किया था कि साल 2025 में वह अपना अंतिम मैच लड़ेंगे. उनकी यह बात सुनकर फैंस खुश हो गए थे. तब से सभी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. आए दिन उन्हें लेकर अफवाहें और अटकलें सामने आ रही है. अब किसी को भी इंतजार की जरूरत नहीं है क्योंकि गोल्डबर्ग ने करीब 8 महीने बाद WWE टीवी पर वापसी कर ली है. इससे पहले वह पिछले साल अक्टूबर में Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में दिखाई दिए थे.
गोल्डबर्ग ने पिछले कुछ महीनों में अपने रिटायरमेंट मैच को शानदार बनाने के लिए जिम में काफी पसीना बहाया है. इस दौरान उन्हें इंजरी का सामना भी करना पड़ा था. तब लगा था कि उनकी वापसी में देरी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक नए अंदाज और लुक के साथ उन्होंने धमाकेदार एंट्री कर ली है. फैंस ने भी उनका जबरदस्त तरह से स्वागत किया.
WWE Raw में क्या हुआ?
Raw में WWE के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सैगमेंट हुआ. गुंथर ने कहा कि वह यह स्वीकार करने के लिए साहसी हैं कि जे उसो ने एक रात के लिए रेसलमेनिया 41 में उनसे अच्छा प्रदर्शन किया. गुंथर ने बताया कि पिछले हफ्ते Raw में उन्होंने दिखा दिया कि वह बिल्कुल अछूते नहीं हैं. गुंथर ने इसके बाद अपने अगले प्रतिद्वंदी के बारे में की और फैंस ने गोल्डबर्ग के चैंट्स लगाए. गुंथर ने कहा कि उनका ध्यान अब सैथ रॉलिंस के ऊपर है. द रिंग जनरल के इस बयान के बाद गोल्डबर्ग का म्यूजिक बजा और उन्होंने एंट्री की.
GOLDBERG is BACK on #WWERaw! pic.twitter.com/cqrTCnCxth
---Advertisement---— WWE (@WWE) June 17, 2025
गोल्डबर्ग ने कहा कि गुंथर ने कुछ महीने पहले अटलांटा, जॉर्जिया में कुछ शुरू किया था और दिग्गज वहीं पर चीजों को खत्म करने जा रहे हैं. उन्होंने गुंथर को Saturday Night’s Main Event में मैच के लिए चुनौती दी. गोल्डबर्ग ने कहा कि उनके अगले दुश्मन द रिंग जनरल हैं. इस खास सैगमेंट के बाद गोल्डबर्ग रिंग में खड़े हुए थे और फैंस ने उनका एंट्रेंस सॉन्ग गुनगुनाया. यह बहुत ही शानदार पल था.
GUNTHER?! You're NEXT! 💥💥💥
— WWE (@WWE) June 17, 2025
SATURDAY NIGHT'S MAIN EVENT
JULY 12
📍 ATLANTA
🎟️ https://t.co/lJG6zeQnfS pic.twitter.com/J4hr0yMmg9
WWE Bad Blood 2024 में क्या हुआ था?
WWE Bad Blood 2024 का आयोजन पिछले साल अक्टूबर में हुआ था. इस शो का मजा गोल्डबर्ग ने फैंस के बीच बैठकर लिया. ट्रिपल एच के एक सैगमेंट में गुंथर ने एंट्री की थी. उन्होंने गोल्डबर्ग की जमकर बेइज्जती की. दिग्गज को गुस्सा आ गया था और वह गुंथर को पीटने के लिए रिंग में आने को तैयार हो गए थे. दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल होने वाला था लेकिन ऑफिशियल्स ने मामला संभाल लिया. अब इन दोनों की असली राइवलरी देखने में सभी को बहुत मजा आएगा.
ये भी पढ़ें:- शादी के बंधन में बंधेगा WWE से निकाला गया भारतीय रेसलर, मंगेतर के साथ फोटो पोस्ट कर दी खुशखबरी