WWE से रिटायर होने के बाद Goldberg अब क्या करेंगे? दिग्गज ने खुद किया बहुत बड़ा खुलासा
इस साल जुलाई में हुए WWE Saturday Nights Main Event में गोल्डबर्ग को गुंथर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. यह उनके करियर का अंतिम मैच था. लोग जानना चाहते हैं कि अब दिग्गज आगे क्या करने वाले हैं. इस पर गोल्डबर्ग ने अपनी बात रखी है. जानिए उन्होंने अगले कदम को लेकर क्या कहा?
Goldberg: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने अपने ऐतिहासिक करियर को अलविदा कह दिया है. जुलाई, 2025 में हुए Saturday Nights Main Event में गोल्डबर्ग ने गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ा था. वहां पर हुए शानदार मुकाबले में गोल्डबर्ग को हार का सामना करना पड़ा. यह दिग्गज के करियर का अंतिम मैच था. खैर अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि गोल्डबर्ग आगे क्या करेंगे. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है.
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने क्या कहा?
गोल्डबर्ग का नाम रेसलिंग की दुनिया में बहुत ही शानदार अंदाज में लिया जाता है. WCW के दिनों से ही वह काफी प्रसिद्ध रहे हैं. उन्होंने रिंग में अपने दुश्मनों को खूब धूल चटाई. उनकी कभी हार नाम मानने वाली इनर्जी बहुत ही जबरदस्त थी. WWE में भी उन्होंने शानदार मैच लड़कर वाहवाही लूटी. हाल ही में Real Talk with Mike Burke में दिग्गज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उनसे वहां पर उनके अगले कदम के बारे में पूछा गया था. गोल्डबर्ग ने कहा कि वह हॉलीवुड में जाने या रेसलिंग में अचानक वापसी करने का कोई प्लान नहीं बना रहे हैं.
गोल्डबर्ग ने कहा,”पता नहीं यार. मैं तो बस अभी आराम करने की कोशिश कर रहा हूं. सब मुझसे पूछ रहे हैं कि आगे क्या होगा. कुछ नहीं. मैं रूक गया. मैंने अपना अंडरवियर उतार दिया. आप समझ रहे हो? मेरा नारा था, अगला कौन. खैर अब ‘अगला’ या ‘क्या बचा है’, समझ रहे हो?”.
ये भी पढ़ें:-इन 3 WWE दिग्गजों पर Triple H होंगे मेहरबान…वापसी के तुरंत बाद ही बन सकते हैं चैंपियन
मैच के दौरान गोल्डबर्ग को लगा थी चोट
कुछ समय पहले गोल्डबर्ग ने बताया था कि रिटायरमेंट मैच के दौरान उन्हें चोट का सामना करना पड़ा था. Car Cast पॉडकास्ट पर बात करते हुए दिग्गज ने कहा, “गुंथर के बिना यह काम मैं बिल्कुल भी नहीं कर पाता. वह बहुत ही शानदार हैं. उनके साथ रिंग में होना बढ़िया मौका और सम्मान की बात थी. मैंने खूब मजा किया. आप सच में नहीं बता सकते हैं लेकिन मेरा हाथ उस मैच में किसी समय टूट गया था. मुझे लगता है कि आज पहली बार मैं अपने हाथ की नसें वापस देख पा रहा हूं. यह पहले जितन सूजी नहीं हुई हैं. मेरा कंधा, गर्दन और घुटना एकदम ठीक है”.
ये भी पढ़ें:-WWE में जल्द दिखेगा दिग्गज AJ Lee का तांडव, Seth Rollins की पत्नी के टाइटल पर मंडराया खतरा!