---Advertisement---

WWE

Money in the Bank के बाद WWE को मिला नया वर्ल्ड चैंपियन, द रिंग जनरल ने दुश्मन को किया बेहोश

WWE Money in the Bank 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में जे उसो के फैंस को बड़ा झटका लगा है. उसो को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंवानी पड़ी है.

WWE
WWE

WWE: WWE Money in the Bank 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलीं. मेन इवेंट बहुत ही शानदार रहा. जे उसो ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गुंथर के खिलाफ डिफेंड की. मुकाबला इतना धमाकेदार था कि फैंस अपनी सीट से खड़े होने पर मजबूर हो गए थे. हालांकि, मुकाबले के अंत ने सभी को हैरान कर दिया. जे को द रिंग जनरल के खिलाफ अपना टाइटल गंवाना पड़ा.

मुकाबले में बवाल होने की उम्मीद फैंस ने पहले से लगाई थी. कई लोगों ने सोचा था कि सैथ रॉलिंस आकर जे उसो के ऊपर मनी इन द बैंक कैश-इन करेंगे. ऐसा कुछ नहीं हुआ और अंत में गुंथर ने अपने करियर में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल कर बड़ा मुकाम प्राप्त किया. हार के बाद जे काफी निराश दिखे. रिंगसाइड में उनके बेटे ने उन्हें संभाला.

---Advertisement---

WWE Raw में क्या हुआ?

Money in the Bank में कोडी रोड्स और जे उसो ने जॉन सीना और लोगन पॉल को हराया था. तुरंत ही Raw में जे ने गुंथर के खिलाफ टाइटल दांव पर लगाया. जे पूरी तरह से फिट नहीं थे. उनकी पसलियों पर पट्टी बंधी हुई थी. जे और गुंथऱ ने मैच में जबरदस्त एक्शन दिखाया. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. द रिंग जनरल का दबदबा थोड़ा ज्यादा देखने को मिला. उन्होंने जे के कुछ मूव्स को शानदार अंदाज में काउंटर किया.

---Advertisement---

गुंथर ने जे उसो को स्लीपर होल्ड में फंसाकर अंत में जीत दर्ज की. रिंग जनरल ने इस बार जबरदस्त अंदाज में पलटवार किया. जे बेहोश होकर फेडआउट हो गए थे. सबमिशन के जरिए द रिंग जनरल ने जे को हराकर टाइटल अपने नाम किया. उनकी हार से फैंस भी चौंक गए थे. सभी लोग उन्हें चैंपियनशिप रिटेन करते हुए देखना चाहत थे. हालांकि, WWE ने अपने प्लान से दर्शकों को हैरानी में डाल दिया.

जे उसो का टाइटल रन लंबा नहीं चला

19 अप्रैल, 2025 को WrestleMania 41 नाइट-1 में जे उसो ने गुंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. उन्होंने 15 साल के करियर में पहली बार वर्ल्ड टाइटल हासिल किया था. जे मौजूदा समय में सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक हैं. सभी को लगा था कि उनका टाइटल रन लंबा चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 51 दिन तक ही वह चैंपियन रह पाए. कहीं ना कहीं ट्रिपल एच की इसे खराब बुकिंग कहा जा सकता है. जे को और ज्यादा मौका देना चाहिए था.

गुंथर ने इससे पहले SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा था. 258 दिन तक वह चैंपियन रहे. WWE ने एक बार फिर उनके ऊपर भरोसा जताया है. अब देखना होगा कि वर्ल्ड चैंपियन के रूप में उनका दूसरा रन कैसा रहता है.

ये भी पढ़िए- WWE Raw रिजल्ट्स, 9 June, 2025: Roman Reigns के भाई की बादशाहत खत्म, John Cena की उड़ी धज्जियां, दिग्गजों की वापसी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts