WWE की दरियादिली, हॉल ऑफ फेमर के इलाज के लिए दिए 17 लाख, सोशल मीडिया पर हुई जय-जय
WWE हॉल ऑफ फेमर ने इस बार बड़ी बात फैंस को बताई है, जिसके बारे में जानकर सभी को खुशी होगी. कंपनी ने एक बहुत ही बढ़िया काम किया है.

WWE: रेसलिंग की दुनिया में जैरी लॉलर का बहुत बड़ा नाम है. 75 साल की उम्र में भी वह एक्टिव हैं. WWE के साथ वह लैजेंड कॉन्ट्रैक्ट के तहत जुड़े हुए हैं. ट्रिपल एच के एरा में हर जगह से अच्छी खबर सामने आ रही है. कंपनी ने इस बार लॉलर की मदद की है. उनकी हेल्थ पिछले कुछ महीनों से अच्छी नहीं चल रही है.
हॉल ऑफ फेमर ने खुलासा किया है कि WWE ने उनके अस्पताल का बिल चुकाया है. यह बहुत बड़ी बात है. WWE की दरियादिली के लिए जरूर फैंस द्वारा तारीफ की जाएगी. लॉलर ने हाल ही में कनाडा में इलाज कराया था और उनसे 20,000 डॉलर (करीब 17 लाख) का भारी भरकम बिल लिया गया था. WWE ने लॉलर की यह रकम चुकाई.
WWE दिग्गज जैरी लॉलर ने दिया बड़ा बयान
जैरी लॉलर को WWE टीवी पर ना आए हुए लंबा समय हो गया है. पहले वह लगातार बड़े शो में आते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. Busted Open के हालिया एपिसोड में लॉलर खुलासा किया कि वह कुछ समय पहले इलाज के लिए कनाडा गए हुए थे और उनका अस्पताल वालों ने भारी बिल बना दिया था. लॉलर ने बताया कि WWE ने मदद करते हुए इसका भुगतान किया था.
लॉलर ने बताया,”कनाडा में आपको मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाल मिलेगी, यह एक बड़ा झूठ है. उन्होंने मुझे 20 हजार डॉलर का बिल भेजा. WWE ने इसका भुगतान किया”.
WWE में चल रही हैं प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां
Night of Champions 2025 का आयोजन 28 जून को सऊदी अरब में होने वाला है. Raw और SmackDown में इस प्रीमियम लाइव इवेंट का बिल्डअप चल रहा है. WWE ने अभी तक 6 मुकाबले बुक किए हैं. जॉन सीना और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच होगा. सैमी जेन और कैरियन क्रॉस की टक्कर होगी. राकेल रॉड्रिगेज और रिया रिप्ली का मुकाबला भी तय किया गया है.
जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है. इस मुकाबले में काफी मजा आएगा. WWE रिंग में दोनों के बीच पहली बार टक्कर होने वाली है. King of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल मैच रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के बीच होने वाला है. इन दोनों के बीच 13 साल बाद सिंगल्स मैच होगा. वहीं Queen of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में ओस्का और जेड कार्गिल के बीच मुकाबला होने वाला है.
ये भी पढ़ें:- WWE में 13 साल बाद गुरु-शिष्य के बीच ऐतिहासिक मैच का ऐलान, John Cena के टाइटल रन का होगा अंत!