---Advertisement---

 
WWE

WWE से कितना कमाते हैं द बीस्ट Brock Lesnar? जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 के अंत में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर जॉन सीना को धराशाई किया. उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए थे. आइए आपको उनकी कमाई के बारे में बताते हैं.

WWE

WWE: WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने जॉन सीना को खतरनाक एफ-5 लगाया. सीना ने इससे पहले कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवाई थी. सीना के 105 दिनों के टाइटल रन का अंत हुआ. खैर लैसनर ने दो साल बाद वापसी की है और इसकी उम्मीद बहुत कम लोगों ने की थी. लैसनर अलग ही लुक में इस बार नज़र आए. अब ऐसा लगता है कि द बीस्ट और सीना के बीच आगे जाकर मुकाबला देखने को मिलेगा. खैर यहां हम आपको बताएंगे कि लैसनर को WWE द्वारा कितना पैसा दिया जाता है.

WWE से कितनी होती है ब्रॉक लैसनर की कमाई?

ब्रॉक लैसनर को हमेशा विंस मैकमैहन ने तगड़ा पुश दिया. उनके ऊपर खूब पैसों की बारिश भी की. पिछले कुछ सालों में पार्ट-टाइमर के रूप में भी लैसनर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार थे. ट्रिपल एच के एरा में WWE में बहुत कुछ बदल गया है लेकिन पिछले दो साल में लैसनर की कमाई तगड़ी ही रही है. उनके ऊपर हमेशा की तरह कंपनी मेहरबान रही है.

---Advertisement---

Sports Illustrated की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉक लैसनर WWE के कॉन्ट्रैक्ट के तहत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार हैं. उनकी सालाना कमाई 5 मिलियन डॉलर (करीब 43 करोड़) है. इस आंकड़े से आप समझ सकते हैं कि लैसनर घर पर बैठे थे लेकिन कंपनी द्वारा उन्हें तगड़ा पैसा मिल रहा था. लैसनर अब वापस आ गए हैं तो उनकी सैलरी में और ज्यादा इजाफा हो सकता है.

WWE में कब लड़ा था ब्रॉक लैसनर ने अपना अंतिम मैच?

WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर ने अपना अंतिम मैच लड़ा था. वहां पर कोडी रोड्स के साथ उनकी टक्कर हुई थी. दोनों की राइवलरी का यह तीसरा मुकाबला था. लैसनर और कोडी ने किसी को निराश भी नहीं किया. दोनों ने ताबड़तोड़ एक्शन दिखाया. अंत में लैसनर को हार का सामना करना पड़ा था. हार के बावजूद लैसनर ने सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने कोडी का हाथ ऊपर कर उनके प्रति सम्मान दिखाया था. इस काम के लिए आज भी फैंस उनकी तारीफ करते हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:WWE के 3 उभरते स्टार्स जिनके साथ अब Brock Lesnar का मैच Triple H ने जरूर कराना चाहिए

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.