---Advertisement---

WWE

WWE में जापान की खूबसूरत हसीना ने लगाई ‘सेंचुरी’, बतौर चैंपियन हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम

WWE में इयो स्काई मौजूदा समय में जबरदस्त काम कर रही हैं. ट्रिपल एच के एरा में उन्हें बढ़िया सफलता मिली है. चैंपियन के रूप में स्काई ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है.

IYO SKY
IYO SKY

WWE: पिछले कुछ सालों में इयो स्काई ने विमेंस डिवीजन में अपना दबदबा बनाया है. मौजूदा समय में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में वह जबरदस्त काम कर रही हैं. कंपनी ने इयो की मेहनत को देखते हुए उन्हें बड़ा पुश दिया है. जापानी खूबसूरत रेसलर ने किसी को भी निराश नहीं किया. रिंग में वह अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स के लिए जानी जाती हैं.

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में स्काई ने बैकस्टेज निका बैला का स्वागत किया. स्काई को Money in the Bank के बाद अब अलर्ट पर रहना होगा. नई मिस मनी इन द बैंक नेओमी उनके ऊपर ब्रीफकेस कैश-इन कर टाइटल हासिल कर सकती हैं. खैर इस बीच इयो ने अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर ली है, जिसके बारे में जानकर आप भी खुश हो जाएंगे.

---Advertisement---

WWE स्टार इयो स्काई की धमाकेदार उपलब्धि

इयो स्काई को इस साल की शुरुआत में बड़ी सफलता मिली थी. उन्होंने 3 मार्च को हुए Raw के एपिसोड में रिया रिप्ली को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी. उन्होंने रिया के 56 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था. तब से स्काई चैंपियन बनी हुई हैं.

इयो स्काई ने चैंपियन के रूप में सेंचुरी लगा दी है. उन्होंने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. स्काइ के करियर का यह बेस्ट मोमेंट है. कंपनी ने उनके ऊपर लगातार भरोसा जताया है. WrestleMania 41 में इयो ने रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया था. इन तीनों के बीच शो का सबसे अच्छा मैच हुआ था. स्काई ने अंत में टाइटल रिटेन किया था. कंपनी ने उन्हें WrestleMania का खास पल देकर सम्मान दिया था.

---Advertisement---

WWE Evolution 2025 में इयो स्काई का हो सकता है बड़ा मैच

WrestleMania 41 के बाद से इयो स्काई ने अभी तक अपना टाइटल दांव पर नहीं लगाया है. Money in the Bank 2025 का भी वह हिस्सा नहीं थीं. Raw में उन्होंने रॉक्सन परेज के खिलाफ नॉन-टाइटल मैच लड़ा था. Evolution 2025 का आयोजन 13 जुलाई को होने वाला है, जो विमेंस प्रोफेशनल रेसलिंग प्रीमियम लाइव इवेंट है. 2018 के बाद पहली बार यह शो होने जा रहा है.

Evolution 2025 में इयो स्काई का बड़ा मैच हो सकता है. यह शो जरूर उनके इर्द-गिर्द घूमेगा. ट्रिपल एच ने उनके लिए बड़ा प्लान बनाया होगा. आगामी कुछ हफ्तों में उनके प्रतिद्वंदी के नाम की घोषणा की जा सकती है. रिया रिप्ली उन्हें एक बार फिर टक्कर दे सकती हैं. इसके अलावा वापसी करने वाली किसी स्टार के साथ स्काई का मैच बुक किया जा सकता है.

ये भी पढ़िए- 3 सुपरस्टार्स जो WWE के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Gunther के अगले प्रतिद्वंदी हो सकते हैं

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Suryansh Shedge and Musheer Khan
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर अय्यर का ‘चेला’ बना कप्तान, सरफराज के भाई मुशीर भी दिखाएंगे जलवा, टीम का हुआ ऐलान

मुंबई की इमर्जिंग टीम भी इसी महीने इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगी. युवा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का खास मौका होगा. इस टीम की कमान मुंबई के सूर्यांश शेडगे को सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर

View All Shorts