WWE WrestleMania 41 में Jacob Fatu की तबाही, चैंपियन बनकर मेगास्टार की उड़ाई धज्जियां, करियर में किया ऐतिहासिक कारनामा
WWE WrestleMania 41 में जैकब फाटू और एलए नाइट के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच हुआ. जानिए मुकाबले की पूरी कहानी.
Jacob Fatu: WWE WrestleMania 41 नाइट-1 में एलए नाइट ने यूएस चैंपियनशिप जैकब फाटू के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच बहुत ही घातक मैच हुआ. फाटू ने अपने WWE करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है. WWE में उनका यह पहला सिंगल्स टाइटल भी है. नाइट ने पिछले महीने मार्च में शिंस्के नाकामुरा को हराकर चैंपियनशिप जीती थी.
अब उनका टाइटल रन खत्म हो गया है. फाटू को अभी तक मेन रोस्टर में कोई भी सिंगल्स मैच में पिन नहीं कर पाया है. जैकब का सपना इस बार पूरा हुआ है. उनकी मेहनत आखिरकार रंग ला गई. फाटू की जीत पर फैंस भी खुश दिखाई दिए.
#AndNew for Fatu! 🇺🇸🏆#WrestleMania pic.twitter.com/9Pe7XHw7Mq
— WWE (@WWE) April 20, 2025
यूएस चैंपियनशिप मैच में क्या हुआ?
जैकब फाटू नए चैंपियन बन गए हैं लेकिन मुकाबले में एलए नाइट ने गजब का प्रदर्शन किया. दर्शकों का सपोर्ट भी उन्हें पूरी तरीके मिला. मैच की शुरुआत में ही नाइट ने फाटू के ऊपर दबाव बना लिया था. हालांकि, फाटू ने उनके क्रॉसबाडी को लगातार फेल किया. नाइट ने अपनी फुर्ती से सभी को हैरान कर दिया था. नाइट ने स्लैम, हिप अटैक, क्लोथलाइन, एल्बो ड्राप और जर्मन सुपलैक्स से फाटू को धराशाई किया लेकिन वह उन्हें पिन करने में कामयाब नहीं हुए.
मैच के अंतिम पलों में जैकब ने अपनी ताकत दिखाई. उन्होंने मूनसॉल्ट, सुपरकिक और समोअन ड्राप से नाइट की हालत खराब की. अंत में फाटू ने नाइट को तीन हिप अटैक और दो मूनसॉल्ट लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की. वैसे देखा जाए तो मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नहीं दिखी.
JACOB FATU DID IT!#WrestleMania pic.twitter.com/aziKskuJ1z
— WWE (@WWE) April 20, 2025
जैकब फाटू को कोई हरा नहीं पाया है
पिछले साल जून में जैकब फाटू ने SmackDown में डेब्यू किया था. तब से उनका काम जबरदस्त रहा है. सिंगल्स मैचों में उनको कोई भी मात नहीं दे पाया है. WWE ने उनकी बुकिंग भी अच्छी तरीके से की है. नई ब्लडलाइन को उन्होंने काफी मजबूती दी. सोलो सिकोआ को उनकी वजह से ही आगे बढ़ने में फायदा मिला. WWE अब फाटू को भविष्य के बड़े स्टार के रूप में देख रहा है. इस कारण से ही उन्हें चैंपियन बनाया गया है.
फाटू ने नई ब्लडलाइन में चैंपियनशिप लाने का वादा सोलो सिकोआ से किया था. उन्होंने 60 हजार से ज्यादा दर्शकों के बीच में टाइटल जीता है. मजेदार बात है कि रेसलमेनिया में फाटू का यह पहला मैच था और इसमें ही उन्होंने कमाल कर दिखाया है. खैर अब देखना होगा कि फाटू का टाइटल रन आगे कैसा रहेगा. जिस हिसाब से उन्हें पुश मिला है उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह इतनी जल्दी टाइटल हारने वाले नहीं हैं.
BFT outta nowhere! 💥#WrestleMania pic.twitter.com/OV4oPRcpyE
— WWE (@WWE) April 20, 2025
ये भी पढ़ें- 259 दिन बाद WWE WrestleMania 41 में फेमस स्टार की बादशाहत खत्म, Jey Uso ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर रचा इतिहास