John Cena: WWE Elimination Chamber 2025 से पहले जॉन सीना सभी के हीरो थे. अब उनकी दिशा बिगड़ चुकी है. फैंस उनसे नफरत करने लग गए हैं. Elimination Chamber में उन्होंने कोडी रोड्स के ऊपर भयंकर हमला कर हील टर्न लिया था. Raw में भी आकर उन्होंने दर्शकों की जमकर बेइज्जती की. यहां तक कि एक छोटे बच्चे का भी उन्होंने भद्दा मजाक बनाया. सीना का इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा और वह सारी हदें पार करने को तैयार हैं. खैर इस बीच रोमन रेंस के भाई जे उसो ने सीना की भर-भरकर तारीफ की है. उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया है.
YEET! Jey Uso wins the 2025 Men’s #RoyalRumble!
RESULTS: https://t.co/kSYtf8sqfD pic.twitter.com/0yuIIhwgRk---Advertisement---— WWE (@WWE) February 2, 2025
WWE सुपरस्टार जे उसो ने क्या कहा?
फरवरी, 2025 में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच को जे उसो ने जीता था. हालांकि, यह चीज थोड़ी अजीब सभी को लगी। कंपनी के इस फैसले की आलोचना भी हुई. जे ने अंत में जॉन सीना को रिंग से बाहर कर मैच जीता था. सीना ने हार के बाद उनके प्रति सम्मान भी जताया. उसो ने Rosenberg Wrestling पॉडकास्ट को इंटरव्यू दिया और जॉन सीना को लेकर कहा, “ जॉन सीना प्रोफेशनल हैं. मैंने रंबल मैच में उनसे बहुत कुछ सीखा. हम दो ही अंत में थे तो मुझे ही बहुत कुछ करना था. हमने धीमी गति से बड़ा धमाका किया. मेरे दिमाग में उस वक्त भी यह ही था कि मैं सीना से सीख रहा हूं. जिस तरह मैंने और सीना ने रंबल मैच के अंतिम पलों में रेसलिंग की उसे अब “टॉप-गाइ स्पीड” कहते हैं।”
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 41 से Roman Reigns के साथी की छुट्टी? अचानक गायब होने की वजह का खुलासा, लग सकता है झटका
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा जॉन सीना और जे उसो का मैच?
जे उसो ने अपने करियर में पहली बार मेंस रॉयल रंबल मैच जीता. उन्होंने WrestleMania 41 के लिए गंथर को चैलेंज किया. दोनों के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा. जे पहली बार वर्ल्ड खिताब अपने नाम कर सकते हैं. उन्हें कंपनी द्वारा बढ़िया मौका प्रदान किया गया है. वहीं जॉन सीना की टक्कर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से होने वाली है. कोडी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप उनके खिलाफ डिफेंड करेंगे. सीना पहली बार हील के तौर पर नजर आएंगे, जिसके बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा था. सीना अगर टाइटल जीत जाएंगे तो फिर वह सबसे ज्यादा टाइटल जीतने के मामले में रिक फ्लेयर से आगे निकल जाएंगे.
Hear me out..
— Aran (@aranspears) March 21, 2025
Roman vs punk vs seth opener of night 1 of wm.
Add the winner to jey vs gunther and make that a triple Threat For the world title
(that should be the opening match of night 2)
Tell me I Cooked.#SmackDown pic.twitter.com/ku0qAwX2km
ये भी पढ़ें: WWE के डरावने रेसलर Jacob Fatu का नया अवतार, ट्रेंडी हेयर स्टाइल से ढाया कहर, देखकर चौंक जाएंगे आप