John Cena vs R-Truth: WWE Saturday Night’s Main Event 2025 से पहले दोनों दिग्गजों की नेटवर्थ पर नजर
WWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना और आर-ट्रुथ के बीच बहुत बड़ा मैच होने वाला है. हालांकि, सीना का इस बार टाइटल दांव पर नहीं होगा. इसके बावजूद फैंस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं.
WWE: WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन 24 मई, 2025 को होगा. शो के प्रसारण में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. कंपनी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. जोरदार मुकाबलों का ऐलान भी कर दिया गया है. जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. आर-ट्रुथ के साथ उनका नॉन-टाइटल मैच बुक किया गया है. आप सभी जानते हैं कि ट्रुथ हमेशा से अपने बचपन का हीरो सीना को मानते आए हैं.
हाल ही में हुए बैकलैश 2025 में ट्रुथ की दखलअंदाजी के कारण ही सीना ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी. शो के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में सीना ने गुस्से में आकर ट्रुथ को टेबल पर पटक दिया था. इसके बाद SmackDown के एपिसोड में ट्रुथ ने बताया कि उन्होंने निक एल्डिस से कहकर सीना के साथ मैच बुक कराया है. खैर Saturday Night’s Main Event से पहले हम आपको दोनों दिग्गजों की नेटवर्थ के बारे मे बताएंगे.
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना और आर-ट्रुथ की नेटवर्थ कितनी है?
जॉन सीना अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. मौजूदा समय में उनका रिटायरमेंट टूर चल रहा है. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर टाइटल जीता था. कमाई के मामले में सीना कई लोगों को पीछे छोड़ते हैं. Celebrity Net Worth के अनुसार सीना की नेटवर्थ करीब 80 मिलियन डॉलर (लगभग 7 अरब) है. सीना को WWE से भी करीब 12 मिलियन डॉलर सालाना वेतन मिलता है. हॉलीवुड से भी वह जमकर कमाई करते हैं. इसके अलावा मर्चेंडाइज और एडवर्टाइजमेंट से दिग्गज को बढ़िया पैसा मिलता है.
आर-ट्रुथ 53 साल के हैं और वह भी बहुत जल्द रिटायरमेंट ले लेंगे. WWE के पूर्व चेयरमैन विंस मैकमैहन के साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती रही है. ट्रुथ भी कई सालों से WWE का हिस्सा हैं. अपने कॉमेडी कैरेक्टर के लिए वह जाने जाते हैं. Celebrity Net Worth के अनुसार ट्रुथ की नेटवर्थ करीब 3 मिलियन डॉलर (लगभग 26 करोड़) है. रेसलिंग के अलावा ट्रुथ रैपर और एक्टर भी हैं. WWE से उन्हें सालाना 550,000 डॉलर वेतन मिलता है.
जॉन सीना और आर-ट्रुथ के बीच कितने मुकाबले हुए हैं?
जॉन सीना और आर-ट्रुथ लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं. हालांकि, दोनों के बीच ज्यादा सिंगल्स मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं. 30 मई, 2011 को Raw में सीना और ट्रुथ की पहली बार टक्कर हुई थी. वहां पर काउंट आउट के जरिए ट्रुथ को जीत मिली थी. WWE Capitol Punishment 2011 में दोनों के बीच हैवीवेट टाइटटल के लिए मैच हुआ था. सीना ने मुकाबले में जीत दर्ज की.
27 जून, 2011 को हुए Raw के शो में ट्रुथ और सीना के बीच नॉन-टाइटल टेबल्स मैच हुआ था. वहां पर ट्रुथ ने जीत हासिल की थी. अब आगामी Saturday Night’s Main Event में दोनों के बीच चौथी बार सिंगल्स मुकाबला होने जा रहा है. देखना होगा कि किसे जीत मिलती है.
ये भी पढ़िए- 3 सुपरस्टार्स जो WWE में Brock Lesnar की जगह लेकर फैंस को खुश कर सकते हैं