गलती करके अब पछता रहे हैं John Cena, WWE में हजारों लोगों के सामने सिर झुकाकर फैन से मांगी माफी
WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते जॉन सीना ने लोगन पॉल की जमकर बेइज्जती की. इस दौरान सीना ने एक ऐसा काम किया जिसे देखकर सभी खुश हो गए.

John Cena: Elimination Chamber 2025 में जॉन सीन ने हील टर्न लिया. इसके बाद उन्होंने फैंस के ऊपर जमकर आरोप लगाए. सीना ने अपनी हदें पार करते हुए दर्शकों के साथ गलत व्यवहार किया. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि वह इतना आगे क्यों बढ़ रहे हैं. SummerSlam 2025 से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में सीना ने बेबीफेस टर्न लिया. अब वह फिर से फैंस के साथ जुड़ गए हैं. SmackDown के एपिसोड में सीना ने एक ऐसा काम किया जिसे देखकर सभी भावुक हो गए. इसके लिए सभी ने उनके लिए खूब तालियां बजाईं.
WWE SmackDown में दिखा अनोखा नजारा
अपने हील रन के दौरान जॉन सीना ने कहा था कि फैंस के साथ उनका रिश्ता बहुत ही खराब रहा है. इतना ही नहीं Raw के एक एपिसोड में सीना ने अपना पूरा गुस्सा युवा फैन पर निकाला था. सीना की हरकत से उसकी आंखों से आंसू भी निकल गए थे. मौजूदा समय में सीना बेबीफेस रूप में लोगन पॉल के साथ राइवलरी में हैं. पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के अंत में सीना के ऊपर पॉल ने हमला कर दिया था.
SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में पॉल और सीना का सैगमेंट हुआ. वहां पर सीना ने पॉल की जमकर बेइज्जती की. सीना ने उस यंग फैन से भी बात कि जिसका उन्होंने मजाक उड़ाया था. सीना ने इसके जरिए पॉल को बताया कि सम्मान का असली मतलब क्या होता है. सीना ने कहा,” सम्मान वह क्षमता है, जब आप अगली बार उस व्यक्ति से मिलें, तो कहें मुझे खेद है, मेरा दिन खराब था और जब मुझे आपकी सबसे अधिक आवश्यकता थी, तब आप मेरे साथ थे, इसके लिए धन्यवाद”. इसके बाद सीना ने युवा फैन से माफी मांगी. क्राउड ने सीना के नाम के जमकर चैंट्स लगाए.
🥹 #SmackDown pic.twitter.com/pxXOfYg1L3
---Advertisement---— 🔶Zenancito🔶 (@zenancito) August 29, 2025
क्या WWE Clash in Paris में जॉन सीना की होगी जीत?
Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जॉन सीना का मुकाबला वहां पर लोगन पॉल के साथ होगा. दोनों के बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच होगा. दोनों की दुश्मनी अभी तक शानदार रही है. सीना अब चैंपियन नहीं हैं. ऐसे में देखना होगा कि वह जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जिन्हें Triple H ने 2026 में WWE का वर्ल्ड चैंपियन बनाकर फैंस को खुश करना चाहिए