John Cena: WWE WrestleMania 41 नाइट-2 का मेन इवेंट गजब का रहा. कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ. अंत में सीना ने बेईमानी करते हुए मैच जीतकर टाइटल अपने नाम कर लिया. सीना ने 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है. वह अभी तक 16 वर्ल्ड टाइटल जीतकर रिक फ्लेयर के साथ बराबरी पर थे. सीना ने अपने करियर में अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है. WWE ने सीना के रिटायरमेंट टूर पर उन्हें बहुत बड़ा तोहफा दिया है. मुकाबले में जॉन को ट्रैविस स्कॉट का साथ भी मिला. एक तरह से कहा जाए तो सीना अब WWE के सरताज बन चुके हैं.
A defining final #WrestleMania moment for @JohnCena.#AndNew pic.twitter.com/yAl555SVPu
---Advertisement---— WWE (@WWE) April 21, 2025
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में क्या हुआ?
मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी रही. कोडी रोड्स का दबदबा जॉन सीना के ऊपर देखने को मिला. हालांकि, कुछ समय बाद सीना ने वापसी की और रोड्स को धराशाई किया. सीना ने डीडीटी और क्लोथलाइन से रोड्स को गिराया. उन्होंने कोडी को दो बार AA देकर पिन किया लेकिन सफल नहीं हो पाए. सीना ने कोडी को टॉप रोप से भी AA दिया. हर बार रोड्स ने बचकर अपनी ताकत का नमूना पेश किया.
कोडी रोड्स ने भी मैच में रफ्तार पकड़ी. उन्होंने डिजास्टर किक और कोडी कटर से सीना को सबक सिखाया. सीना ने टर्न बकल हटाकर कोडी को दो बार पर उसमें पटका. उनके एक गलत मूव की वजह से रेफरी की हालत भी खराब हो गई थी. ट्रैविस स्कॉट ने मैच में एंट्री की. रोड्स ने उन्हें रिंग में बुलाया और शानदार क्रॉस रोड्स दिया. सीना ने टाइटल से कोडी को मारने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हाथ पकड़ लिए. सीना इस दौरान कोडी से माफी मांगने लग गए थे. मौके का फायदा उठाकर जॉन ने कोडी को लो-ब्लो लगाया और चैंपियनशिप से अटैक कर दिया. इसके बाद कोडी उठ नहीं पाए. सीना ने उन्हें पिन करते हुए टाइटल अपने नाम कर लिया. सीना ने 8 साल बाद WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की है.
THE 1️⃣7️⃣ TIME CHAMP IS HERE!#WrestleMania pic.twitter.com/WCvyixE512
— WWE (@WWE) April 21, 2025
कोडी रोड्स का शानदार टाइटल रन हुआ खत्म
WWE WrestleMania 41 कोडी रोड्स के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. पिछले साल रेसलमेनिया में कोडी ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप प्राप्त की थी. उन्होंने रोमन के 1316 दिन के टाइटल रन का अंत किया था. कोडी ने चैंपियन के रूप में बढ़िया काम किया. हर जगह उन्हें फैंस का प्यार मिला. कंपनी के टॉप स्टार्स के साथ उनकी दुश्मनी रही.
WWE में कोडी रोड्स की बादशाहत 378 दिन बाद खत्म हुई है. हार के बाद वह काफी निराश दिखे. मैच के दौरान रिंगसाइड में उनका परिवार भी मौजूद था. कोडी का टाइटल रन इस तरह खत्म होगा यह शायद किसी ने सोचा नहीं था. WWE द्वारा उनके ऊपर और ज्यादा दिन तक भरोसा जताया जा सकता था. खैर अब देखना होगा कि कोडी का अगला कदम WWE रिंग में क्या होगा.
The story of heartbreak at #WrestleMania. pic.twitter.com/CnwAcysH55
— WWE (@WWE) April 21, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 41, Night 2 रिजल्ट: John Cena ने चैंपियन बनकर रचा इतिहास, Becky Lynch ने वापसी कर जीता टाइटल