---Advertisement---

 
WWE

WWE में John Cena ने 157 किलो के ‘सुनामी’ को उठाकर पटका, चैंपियन की ताकत देख हैरान फैंस

WWE Night of Champions 2025 में जॉन सीना ने एक ऐसा काम किया जिसे देखकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे. उनकी अपनी जबरदस्त ताकत का नजारा पेश किया.

WWE
WWE

WWE: सऊदी अरब में हुआ WWE Night of Champions 2025 जोरदार रहा. तगड़े मुकाबले फैंस को देखने को मिले. मेन इवेंट में जॉन सीना ने सीएम पंक के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ आकर बवाल मचाया. पेंटा और सैमी जेन को भी मुकाबले में आना पड़ा.

अंत में जॉन सीना ने सीएम पंक को हराकर टाइटल रिटेन किया. सऊदी अरब में सीना का WWE में फुल टाइम परफॉर्मर के रूप में अंतिम प्रदर्शन जबरदस्त रहा. सीना ने अपन इन-रिंग एक्शन से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने यह साबित किया कि उम्र वाकई सिर्फ एक नंबर है.

---Advertisement---

जॉन सीना ने किया कमाल

मेन इवेंट में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में रेफरी भी धराशाई हो गए थे. पंक ने रेफरी को बुलाया लेकिन सैथ रॉलिंस ने अपने साथियों के साथ एंट्री की. इनकी वजह से ही पंक को हार का सामना भी करना पड़ा. रॉलिंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन करने की कोशिश में थे लेकिन जॉन सीना ने उनका प्लान फेल कर दिया.

अफरातफरी के माहौल में एक प्वाइंट पर जॉन सीना ने ब्रॉन्सन रीड को जबरदस्त AA दिया, जिनका वजन 157 किलो है. सीना को रीड को उठाने में दिक्कत हुई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सीना ने रीड के सुनामी मूव लगाने के प्लान को रद्द कर दिया. फैंस और कमेंटेटर्स ने भी सीना की अपार ताकत को स्वीकार किया. 48 साल की उम्र में सीना द्वारा इस तरह का काम किया जाना बहुत बड़ी बात है. सीना ने फैंस को इस बार खूब प्रभावित किया.

---Advertisement---

WWE SummerSlam 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच

Night of Champions 2025 में कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन के बीच किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ. दोनों ने फैंस को तगड़ा मैच दिया. अंत में कोडी ने जीत हासिल कर ताज पहना. शर्त के अनुसार अब SummerSlam 2025 में जॉन सीना को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए रोड्स टक्कर देंगे. दोनों के बीच रीमैच देखने को मिलेगा.

कोडी ने कह दिया है कि वह टाइटल वापस लेकर रहेंगे. रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी को हराकर ही चैंपियनशिप अपने नाम की थी. ऐसा लग रहा है कि रोड्स ही सीना के टाइटल रन का अंत करेंगे. दोनों की राइवलरी देखने में आगे बहुत मजा आने वाला है.

ये भी पढ़ें- सऊदी अरब में Cody Rhodes बने WWE के नए किंग, Randy Orton को रौंदकर SummerSlam 2025 का कटाया टिकट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.