John Cena को उनके पुराने दुश्मन ने WWE में एक अंतिम मैच के लिए ललकारा, कंपनी से की बड़ी मांग
WWE में जॉन सीना का रिटारमेंट टूर बहुत जल्द खत्म होने वाला है. उनके करियर के कुछ ही मुकाबले बचे हुए हैं. अब उनके एक पुराने दुश्मन ने उन्हें मैच के लिए चुनौती दी है.

John Cena: WWE में जॉन सीना का इस समय रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अब सिर्फ चार महीने बचे हैं और इसका मतलब है कि सीना कुछ ही मैच लड़ पाएंगे. अपने रिटायरमेंट टूर में अभी तक वह दो बार कोडी रोड्स का सामना कर चुके हैं. इसके अलावा रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और सीएम पंक से उनकी टक्कर हो चुकी है. सीना का हर कोई मुकाबला करना चाहता है. अब उनके एक पुराने दुश्मन ने उन्हें एक अंतिम मैच के लिए ललकारा है.
जॉन सीना को अंतिम मैच के लिए मिली चुनौती
अपने 23 साल के क करियर में जॉन सीना का सामना 21 बार के चैंपियन द मिज़ से कई बार हुआ. 2010 और 2011 में इनकी दुश्मनी ने सभी का दिल जीता. सीना और मिज़ ने हमेशा फैंस को क्लासिक मैच दिए. हाल ही में The Rich Eisen को द मिज़ ने होस्ट किया. वहां पर उन्होंने सीना को लेकर बात रखी. उन्होंने साफ कहा कि वह अंतिम बार सीना का WWE रिंग में सामना करना चाहते हैं.
द मिज़ ने कहा,”Clash in Paris बहुत जल्द आने वाला है, जिसमें जॉन सीना भी हैं. सीना रिटायरमेंट टूर पर हैं. इसके बाद हम उन्हें रिंग में नहीं देख पाएंगे. उनके पास लगभग दस मैच बचे हुए हैं. मुझे नहीं पता कि उनके कितने मैच हैं. मैं अपना नाम भी लिस्ट में शामिल करना चाहता हूं. मैं सीना के खिलाफ एक अंतिम मैच चाहता हूं. मुझे यकीन नहीं है कि ऐसा होगा. Clash in Paris में लोगन पॉल को मौका मिल रहा है. मुझे नहीं पता कि क्या होगा लेकिन हम दोनों के बीच रोमांचक मैच जरूर होगा”.
क्या WWE Clash in Paris 2025 में जॉन सीना को मिलेगी जीत?
Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को फ्रांस में होने वाला है. जॉन सीना का भी वहां पर मैच होगा. इस वजह से फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. सीना की टक्कर लोगन पॉल से होगी. दोनों के बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच होने वाला है. इससे पहले दोनों टैग टीम मैच में साथ काम कर चुके हैं. सीना के पास अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि वह कैसा काम करेंगे. नजरें इस पर भी होंगी कि उनकी जीत हो पाएगी या नहीं.
ये भी पढ़ें: 33 साल की महिला रेसलर का WWE फैंस पर फूटा गुस्सा, Roman Reigns से तुलना कर आलोचकों को दिया करारा जवाब