John Cena: WWE WrestleMania 41 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. दो दिन के इवेंट में प्रशंसकों को 14 बड़े मुकाबले देखने को मिले. नाइट-1 के मेन इवेंट में पॉल हेमन ने सीएम पंक और रोमन रेंस को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिलाया. नाइट-2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स को हराकर जॉन सीना ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की. सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर कमाल कर दिया है. हालांकि, उन्होंने बेईमानी से कोडी को मात दी. सीना ने दिग्गज रिक फ्लेयर को पीछे छोड़ दिया है. बड़ी जीत दर्ज करने के बाद जॉन की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. उन्होंने खतरनाक धमकी दी है.
WWE लैजेंड जॉन सीना ने क्या बयान दिया?
जॉन सीना का मौजूदा वक्त में रिटायरमेंट टूर चल रहा है. बड़े शो के लिए उन्हें कंपनी ने शेड्यूल किया है. एलिमिनेशन चैंबर 2025 में कोडी रोड्स के ऊपर हमला कर सीना ने हील टर्न लिया था. इससे पहले उन्होंने मेंस चैंबर मैच जीतकर रेसलमेनिया 41 में कोडी के खिलाफ टाइटल मैच हासिल किया था. द रॉक भी उस दौरान वहां पर मौजूद थे. उनके कहने पर ही सीना विलन बने.
खैर Raw के एपिसोड में अब जॉन सीना आने वाले हैं. वह रेसमलेनिया 41 नाइट-2 के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में आए. उन्होंने सभी के सामने टाइटल पर लगी कोडी के नाम की प्लेट को फेंक दिया. सीना ने कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने Raw में अपनी एंट्री का ऐलान करते हुए कहा, “कल Raw में देखिए कि मैं रेसलिंग को कैसे बर्बाद करता हूं”. सीना ने अपने बयान से यह संकेत दे दिए हैं कि उनका अगला कदम खतरनाक होने वाला है.
“Tune into RAW [tomorrow] to see how I ruin wrestling.”
— John Cena pic.twitter.com/ImgxYoBnwR---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 21, 2025
जॉन सीना ने की कोडी रोड्स की बादशाहत खत्म
कोडी रोड्स को करारी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, जॉन सीना द्वारा लो-ब्लो और बेल्ट से अटैक के कारण उन्हें चैंपियनशिप गंवानी पड़ी. 378 दिन तक कोडी चैंपियन रहे. पिछले साल रेसलमेनिया में कोडी ने रोमन रेंस को हराकर टाइटल जीता था. कोडी की इस तरीके की हार से फैंस भी निराश हुए होंगे. बहुत ही सरल अंदाज में उन्हें हरा दिया गया. WWE की यह बुकिंग बहुत कम लोगों को समझ आई होगी.
हारने के बाद कोडी रोड्स जब बैकस्टेज आए तो उनसे सवाल पूछा गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. कोडी काफी निराश दिखे और सीधे चलते बने. खैर सीना और कोडी की दुश्मनी को और आगे बढ़ाया जा सकता है. हो सकता है कि सीना के खिलाफ रीमैच की मांग कोडी करें. ऐसा होना बनता भी है.
ये भी पढ़ें:- WWE के सरताज बने John Cena, WrestleMania 41 में बेईमानी से टाइटल जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 378 दिन की बादशाहत खत्म