John Cena Return: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते कई मायनों में खास रहा. रोमन रेंस ने एंट्री कर सैथ रॉलिंस और सीएम पंक को पीटा. उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. इसके अलावा बड़े मैच भी हुए. WWE ने एक खुशखबरी देकर अगले हफ्ते का शो भी शानदार बना दिया है. आपको बता दें जॉन सीना की वापसी होने वाली है. वह Raw 17 मार्च को होने वाली Raw में आएंगे, जहां पर उनका सामना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से होगा. सीना अब पुराने अंदाज में नज़र नहीं आने वाले हैं। उनका विलेन कैरेक्टर प्रशंसकों के सामने पेश होगा.
WWE Raw में जॉन सीना को लेकर क्या कहा गया?
Raw में कोडी रोड्स भी आए। उन्हें फैंस ने अपना प्यार दिया। कोडी ने जॉन सीना को कड़ी धमकी दी। चैंपियन ने कहा कि वह सीना को 17वां टाइटल नहीं जीतने देंगे. रोड्स ने साफ कर दिया कि वह अब WWE के असली कैप्टन हैं. कोडी के सैगमेंट के तुरंत बाद कमेंट्री टीम ने बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीना और कोडी अगले हफ्ते Raw में अपना जलवा दिखाएंगे. यहां से अब उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों के बीच खूब मारामरी हो सकती है.
WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने क्या किया था?
हाल ही में हुए Elimination Chamber इवेंट में जॉन सीना ने मेंस चैंबर मैच जीता. इसके बाद उन्होंने द रॉक के कहने पर कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न ले लिया. सीना के इस कदम के बाद पूरा यूनिवर्स हिल गया था. जॉन ने उन्हें लो-ब्लो मारा और फिर घड़ी, चैंपियनशिप बेल्ट से भी पीटा. रॉक ने भी फायदा उठाते हुए बेल्ट से कोडी की हालत खराब की. सीना Elimination Chamber के बाद पहली बार Raw में अगले हफ्ते दिखेंगे. कोडी एक बार फिर दिक्कत में आ सकते हैं. आपको बता दें WrestleMania 41 में कोडी अपने टाइटल को सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे.
ये भी पढ़ें:- WWE Raw Results, 10 March, 2025: Roman Reigns की वापसी से झूमे फैंस, चैंपियन ने जड़े थप्पड़, John Cena की बेइज्जती