---Advertisement---

 
WWE

2 जीत और 4 हार…WWE में John Cena और Brock Lesnar में कौन किस पर भारी, देखें दोनों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

WWE WrestlePalooza 2025 में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच बड़ा मुकाबला बुक किया गया है. आइए इससे पहले आपको इनके बीच हुए मैचों के बारे में बताते हैं.

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना

Brock Lesnar vs John Cena: WWE WrestlePalooza 2025 में सबसे बड़ा मैच जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच होगा. इनके बीच एक अंतिम मैच होने वाला है. दोनों एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ब्रॉक और सीना एक-दूसरे को मात देने का दावा भी कर चुके हैं. लैसनर और सीना की राइवलरी ऐतिहासिक रही है. आज भी इनके बीच के पंगे को याद किया जाता है. इनके बीच अंतिम बार सिंगल्स मुकाबला 2014 में हुआ था. 11 साल बाद अब कंपनी ने सीना के रिटायरमेंट टूर पर यह मुकाबला बुक किया है. खैर इनके बीच तगड़े मुकाबले हो चुके हैं, जिसके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होगी. इस आर्टिकल में हम द बीस्ट और सीना के बीच हुई मैचों के बारे में बात करेंगे.

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना में से कौन है दमदार?

आपको बता दें ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना 13 बार टीवी शो और प्रीमियम लाइव इवेंट में आमने-सामने आ चुके हैं. इन दोनों के बीच 6 बार सिंगल्स मैच हुआ है. लैसनर और ब्रॉक का पहली बार सिंगल्स मैच 17 सितंबर, 2002 को SmackDown के एपिसोड में हुआ था. वहां पर द बीस्ट ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरी भिड़ंत 11 फरवरी, 2003 में ब्ल ब्रांड में हुई थी. वहां पर भी लैसनर विजेता रहे थे. तीसरी बार दोनों दिग्गजों का मुकाबला WWE Backlash 2003 में WWE हैवीवेट टाइटल के लिए हुआ था. वहां पर लैसनर ने जीत दर्ज की थी. WWE Extreme Rules 2012 में भी लैसनर और सीना की टक्कर हुई थी. वहां पर सीना को जीत मिली. जॉन ने बड़ी मुश्किल से लैसनर के खिलाफ अपना खाता खोला.

---Advertisement---

WWE SummerSlam 2014 में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर सबसे यादगार मैच हुआ था. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में लैसनर ने जीत दर्ज की थी. इस मैच को आज भी फैंस करते हैं. दोनों के बीच अंतिम सिंगल्स मैच WWE Night Of Champions 2014 में हुआ था. वर्ल्ड हैवीवेट के लिए हुए इस मैच में सीना की DQ से जीत हुई थी. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो सीना के ऊपर लैसनर भारी पड़े हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का ऐलान, 3 स्टार्स रिंग में तबाही मचाने को तैयार, खूबसूरत हसीना के टाइटल पर मंडराया खतरा

---Advertisement---

WWE WrestlePalooza 2025 में कौन मारेगा बाजी?

WrestlePalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना का मैच देखने के लिए सभी तैयार हैं. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हद पार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लैसनर ने कह दिया है कि वह सीना का बुरा हाल करेंगे. वैसे जीत के लिए सभी के फेवरेट सीना ही माने जा रहे हैं. उनका रिटायरमेंट टूर चल रहा है तो शायद WWE उन्हें हार के लिए बुक नहीं करेंगे. अगर वह हारते हैं तो फिर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भी फूट सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE में वापसी के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ Roman Reigns का मैच हो सकता है

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.