---Advertisement---

 
WWE

WWE WrestleMania 41 से बाहर होने वाले रेसलर को फैन ने दी ‘गाली’, हजारों लोगों के सामने मिला मुंह तोड़ जवाब

WWE SmackDown में जब बड़ी घोषणा के बाद केविन ओवेंस बैकस्टेज जा रहे थे तो उनके साथ बड़ी घटना घटी. यह चीज अब चर्चा का विषय बन गई है.

WWE
WWE

WWE: SmackDown के एपिसोड में केविन ओवेंस ने एक बुरी खबर सभी को सुनाई. उन्होंने कहा कि उनकी गर्दन में कई महीनों से दिक्कत चल रही है. केविन ने इसकी सर्जरी कराने की बात कही. उन्होंने बताया कि वह अब WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच नहीं लड़ पाएंगे. जनरल मैनेजर निक एल्डिस भी वहीं पर थे. केविन ने WWE और फैंस को धन्यवाद कहा. उनकी बात से कुछ फैंस नाराज भी हुए. जब वह बैकस्टेज जा रहे थे तो उनकी एक फैन से बहस भी हो गई. अक्सर रेसलर्स फैंस द्वारा कहे गए अपशब्दों पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन इस बार शायद हद पार हो गई. ओवेंस बहुत गुस्से में लगे. उनका वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

WWE SmackDown में केविन ओवेंस के साथ क्या हुआ?

SmackDown में केविन ओवेंस ने निराश होकर अपनी बात रखी. रेसलमेनिया से बाहर होने की उनसे उम्मीद किसी ने नहीं की थी. रैंडी ऑर्टन भी रिंग में आए और उन्होंने ओवेंस को सम्मान दिया. बड़ा ऐलान करने के बाद ओवेंस बैकस्टेज जा रहे थे तब एक प्रशंसक ने उनसे कुछ कहा. केविन स्टेज से वापस आकर उसके पास गए औऱ बहस करने लगे. दोनों के बीच कुछ गलत शब्दों का प्रयोग हुआ और फिर ओवेंस अंदर चले गए. अब सभी यह सोच रहे हैं कि फैन ने ओवेंस से ऐसा क्या कहा कि वह गुस्से में आ गए. कहीं ना कहीं एक बात तो पक्की है दर्शक ने गंदी गाली ओवेंस को दी. इस कारण से उनकी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई.

---Advertisement---

WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन का किसके साथ होगा मैच?

केविन ओवेंस तो चोटिल होने की वजह से एक्शन से बाहर हो गए हैं लेकिन उन्होंने रैंडी ऑर्टन को झटका दे दिया है. उनका WrestleMania 41 में मैच अधर में लटक गया है. हो सकता है कि उन्हें इस बार मौका ना मिले. वैसे WWE इतनी आसानी से ऑर्टन को बाहर करने के बारे में नहीं सोचेगा. ऑर्टन खुद गुस्से में आ गए थे. उन्होंने निक एल्डिस को ही आरकेओ लगा दिया था. ऑर्टन का मैच एल्डिस से भी होने की उम्मीदें अब दर्शक लगा रहे हैं. इसके अलावा रोस्टर में कुछ अच्छे रेसलर्स मौजूद हैं जो रैंडी को टक्कर दे सकते हैं. सोलो सिकोआ को मौका मिल सकता है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- Triple H एरा के 3 खराब रेसलर्स जो कभी WWE फैंस को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाए

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.