WWE में मेगास्टार की लगातार 3 हार से हाल-बेहाल, Triple H तोड़ सकते हैं वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना
WWE में एलए नाइट के दिन अभी अच्छे नहीं चल रहे हैं. सभी को लगता है कि उन्हें वर्ल्ड चैंपियन होना चाहिए. ट्रिपल एच शायद उनके पक्ष में नहीं हैं. नाइट को लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. अब उनका करियर खतरे में पड़ता हुआ दिख रहा है. आइए आपको बताते हैं कि किस स्टार ने उन्हें इस बार मात दी.
LA Knight: WWE में इस समय मेगास्टार की किस्मत काफी खराब चल रही है. Raw में वह टॉप फेस स्टार के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें लगातार तीन हार मिल चुकी हैं. नाइट मौजूदा समय में वर्ल्ड टाइटल डिजर्व करते हैं. फैंस भी लगातार इसकी मांग कर रहे हैं. हालांकि, ट्रिपल एच को शायद वह पसंद नहीं आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि द गेम उनके ऊंचे उठते करियर को बर्बाद कर देंगे. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में भी नाइट को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
WWE Raw में एलए नाइट हुए धराशाई
एलए नाइट कई सालों सें WWE में पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की तलाश में हैं. इसके लिए वह काफी मेहनत भी करते हैं. फैंस भी उनका पूरा समर्थन करते हैं. दो हफ्ते पहले सीएम पंक, नाइट और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ था. वहां पर नाइट को हार का सामना करना पड़ा. पिछले हफ्ते बैटल रॉयल मैच में भी उन्हें सफलता नहीं मिली.
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में शो की शुरुआत में बैकस्टेज एलए नाइट ने कहा कि सीएम पंक और जे उसो में से जो भी नया चैंपियन बनेगा वह उसके खिलाफ जाएंगे. इसके बाद उनका मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर के साथ हुआ. मुकाबले में नाइट ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. ऐसा लगा कि वह जीत जाएंगे लेकिन यह नहीं हो पाया. उनकी करारी हार हुई और यह देखकर फैंस भी निराश हो गए. लगातार तीन हार मिलना मेगास्टार के करियर के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है.
एलए नाइट ने सीएम पंक और जे उसो को दी चेतावनी
WWE Saturday Night’s Main Event में 1 नवंबर को जे उसो और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. इन दोनों को एलए नाइट की तरफ से चेतावनी मिल गई है. मेगास्टार ने दावा किया है कि लोग जल्द ही उन्हें वर्ल्ड चैंपियन के रूप में पहचान लेंगे. नाइट ने कहा,”जो भी Saturday Night’s Main Event से निकलेगा, मैं आपको अभी बता रहा हूं. जे उसो, सीएम पंक आप में से कोई भी, जो भी वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल लेकर निकलेगा, मैं आपको अभी बता रहा हूं. मैं जैकी के पास वापस जाऊंगा. मैं उनसे सवाल करूंगा कि क्या तुम्हें मेरी कमर पर वर्ल्ड टाइटल दिख रहा है? उनके पास हां कहने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होगा”.
What's next for LA Knight? 🤔 pic.twitter.com/5KtGxd81tu
— WWE (@WWE) October 28, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event में ये 3 सुपरस्टार्स वापसी कर मचा सकते हैं तबाही