WrestleMania: WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को लासवेगास के वाडा के एलिगेंट स्टेडियम में होगा. कंपनी ने तैयारियां पूरी कर दी हैं. स्टार्स भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. दर्शकों का उत्साह भी चरम पर पहुंच चुका है. मैच कार्ड में इस बार WWE ने शानदार मुकाबले रखे हैं. जॉन सीना, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक जैसे दिग्गजों के मैच पर सभी की नजरें टिकी हैं.
रोमन अपने करियर में रेसलमेनिया का 10वीं बार मेन इवेंट करने जा रहे हैं. शो में सबसे खास जिसके ऊपर सबसे पहले सभी की नजर जाती है वह स्टेज है. यह चीज रेसलमेनिया का अब खास हिस्सा बन गया है. कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं जिससे पता चल रहा है कि WrestleMania 41 का मंच किस तरह से तैयार हो रहा है.
WWE WrestleMania 41 के स्टेज की तस्वीर आई सामने
रोड टू WrestleMania 41 में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. आलोचना के बावजूद WWE द्वारा अपने प्रशंसकों को वापस अपने पक्ष में लाने का सबसे आसान तरीका स्टेज है. स्टार्स किस तरह और कहां से एंट्री करेंगे यह देखने के लिए फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं. एलिगेंट स्टेडियम में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है.
कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें फैंस को स्टेज के आकार और स्वरूप के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है. लीक हुई फोटोज से पता चल रहा है कि स्टेज इस बार काफी बड़ा है. कंपनी द्वारा बहुत मेहनत की जा रही है. दो दिन के इस बड़े इवेंट के मंच की बेहतरीन तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं.
BREAKING 🚨: New images of the Wrestlemania 41 Stage has been discovered, the stage looks MASSIVE as of right now. pic.twitter.com/pSXa0ExsuQ
— jace (@vurawrestling) April 14, 2025
WWE WrestleMania 41 में होंगे बड़े मैच
WrestleMania 41 के दोनों दिन बड़े मैच होने वाले हैं. कंपनी ने कुल 13 मुकाबले तय किए हैं. नाईट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच मैच होगा. नाईट-2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. गंथर और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच होगा. इसके अलावा भी शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. विमेंस डिवीजन का जलवा भी दिखेगा. रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, इयो स्काइ और लिव मॉर्गन जैसे बड़े स्टार्स अपना दम दिखाएंगे. कंपनी ने हार साल की तरह इस बार भी खास सरप्राइज देने की योजना बनाई होगी.
ये भी पढ़ें- 3 फेमस स्टार्स जिन्हें WWE WrestleMania 41 में चैंपियनशिप हार जानी चाहिए