WWE: WWE के तीन ब्रांड Raw, SmackDown और NXT हैं. वीकली इनका प्रसारण होता है. सभी रेसलर्स का ब्रांड फिक्स है. टॉप चैंपियनशिप पर सभी की नजरें रहती हैं. आए दिन इनके लिए कोई ना कोई स्टोरी दिखती है. टाइटल अपने नाम करने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता है. किसी को जल्दी यह चीज मिल जाती है तो कुछ बदकिस्मत भी रहते हैं. मौजूदा समय में बहुत से ऐसे स्टार्स हैं जो तगड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन उन्हें टाइटल नहीं दिया जा रहा है. ट्रिपल एच इनको अच्छे से बुक करने में नाकाम रहे हैं. WrestleMania 41 नजदीक है तो ऐसे में मौजूदा चैंपियंस के बारे में जानना भी जरूरी है. हम आपको इनके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
WWE Raw और SmackDown में कौन-कौन हैं चैंपियन?
Raw का टॉप टाइटल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है और यह गंथर के पास है. इयो स्काइ विमेंस वर्ल्ड चैंपियन हैं. ब्रॉन ब्रेकर का भी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है. विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लायरा व्लकारिया के पास है. वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस वॉर रेडर्स हैं. WrestleMania 41 में Raw ब्रांड को कुछ नए चैंपियन मिल सकते हैं. जे उसो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं. SmackDown की सबसे टॉप चैंपियनशिप अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल है. कोडी रोड्स के पास इस समय यह है. विमेंस चैंपियनशिप टिफनी स्ट्रेटन ने रखी है. यूएस चैंपियन एलए नाइट हैं. विमेंस यूएस चैंपियनशिप चेल्सी ग्रीन हैं. वहीं WWE टैग टीम चैंपियनशिप द स्ट्रीट प्राफिट्स के पास है.
— Cody Rhodes (@CodyRhodes) April 1, 2025
WWE NXT और अन्य चैंपियनशिप
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज ने कब्जा किया है. WWE स्पीड चैंपियन ड्रेगन ली हैं. विमेंस स्पीड चैंपियनशिप केंडिंस लेरे के पास है. NXT टाइटल ओबा फेमी के कंधे पर है. NXT विमेंस चैंपियनशिप स्टेफनी वकेर ने रखी है. नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप रिकी सेंट्स ने जीती है. हेरिटेज कप लेक्सिस किंग के पास है. NXT टैग टीम चैंपियनशिप पर नाथन फ्रेजर और एक्सिओम ने अपना सिक्का जमाया है. NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन टाइटल अभी किसी के पास नहीं है. जल्द ही नई चैंपियन मिल जाएगी. रेसलमेनिया से पहले कुछ चैंपियनशिप में बदलाव भी देखने को मिल सकता है.
Ricky Saints is the NEW NXT North American Champion. pic.twitter.com/dB5iaYPcca
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 2, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE के 3 प्रसिद्ध रेसलर्स जिनकी WrestleMania 41 में हार पक्की लग रही है, एक की खत्म हो सकती है बादशाहत