WWE की खूबसूरत हसीना का मैच के दौरान टूटा कंधा! Triple H छीन सकते हैं टाइटल
WWE Raw से एक बुरी खबर सामने आई है. मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन मैच के दौरान इंजर्ड हो गईं. उनके फैंस की चिंता अब बढ़ गई है.
WWE: WWE Raw का लेटेस्ट एपिसोड शानदार रहा. हालांकि, लिव मॉर्गन के लिए यह शो कुछ खास नहीं था. शुरुआत में उन्हें विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई के खिलाफ मार खानी पड़ी और बाद में बड़ा झटका लग गया. दरअसल उनके शोल्डर में खतरनाक इंजरी आ गई है. यह इतनी घातक थी कि उन्हें मुकाबला छोड़ना पड़ा. लिव को लेकर फैंस की चिंता काफी बढ़ चुकी है. उनकी सीरियस इंजरी बताई जा रही है. कुछ महीनों के लिए वह एक्शन से बाहर जा सकती हैं.
लिव मॉर्गन ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त काम किया है. राकेल रॉड्रिगेज के साथ वह मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन भी हैं. विमेंस डिवीजन में वह अपना दबदबा कायम कर चुकी हैं. WWE की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक लिव हैं. खैर अब इंजरी के कारण लिव बाहर होती हैं तो फिर WWE को भी इससे तगड़ा नुकसान होगा.
WWE Raw में क्या हुआ?
WWE Raw में लिव मॉर्गन का मुकाबला कायरी सेन के साथ हुआ. मैच में सेन ने मॉर्गन को टेकडाउन मारा तो चीजें खराब हो गईं. मॉर्गन ने खुद को गिरने से बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी कोहनी बुरी तरह लैंड हुई, जिससे उनके कंधे पर चोट लग गई. लिव चीखते हुए रिंगसाइड में गिर गई. उन्हें देखने के लिए डॉक्टर्स आए. इस दौरान लिव रोते हुए नजर आईं. रेफरी ने मैच रद्द कर सेन को विजेता घोषित कर दिया गया.
Slow-mo of Liv Morgan messing up her shoulder.#WWERAW
pic.twitter.com/MBR2Fl1GC2---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 17, 2025
लिव मॉर्गन की चोट काफी सीरियस लग रही है. PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में कह दिया है कि इंजरी जायज है. इसका मतलब यह है कि ऐसा कुछ प्लान पहले से नहीं किया गया था. अभी तक उन्हें लेकर कोई भी चीज कंफर्म नहीं हुई है. इसे लेकर जल्द ही अपडेट सामने आएगा. अगर उनकी इंजरी गंभीर हुई तो फिर वह चार महीने या उससे अधिक समय तक बाहर रह सकती हैं.
Liv Morgan being helped to the back.#WWERAW
— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 17, 2025
pic.twitter.com/Cwl7XmlCSt
लिव मॉर्गन से ली जा सकती है चैंपियनशिप
रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज ने बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी. तब से इनका रन बढ़िया चल रहा है. बीच में मूवी के शूट के चलते मॉर्गन कुछ समय के लिए ब्रेक पर भी चली गई थीं. इस दौरान रॉक्सन परेज की तरफ आकर्षित होते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो नजर आए.
मॉर्गन अगर एक्शन से बाहर होती हैं तो फिर ट्रिपल एच को उनसे टाइटल वापस लेना पड़ेगा. राकेल रॉड्रिगेज को नया साथी मिल सकता है. लिव जल्दी फिट हो जाएंगी तो फिर ऐसा नहीं होगा. आगे जाकर इसे लेकर कोई ना कोई जानकारी कंपनी द्वारा जरूर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:-WWE में 3 साल बाद Goldberg के ड्रीम मैच का ऐलान, फेमस स्टार के टाइटल पर मंडराया खतरा