WWE की सबसे खूबसूरत महिला 6 महीने के लिए बाहर! John Cena की एक्स-गर्लफ्रेंड को झटका
WWE Raw में इंजरी के बाद लिव मॉर्गन का एक्शन से बाहर होना अब तय है. फैंस इस बात से जरूर खुश नहीं होंगे. जानिए कब तक उनका जलवा देखने को नहीं मिल सकता है.

WWE: WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड के बाद कंपनी की खूबसूरत हसीना लिव मॉर्गन चर्चा में चल रही हैं. एक मुकाबले के दौरान उनके शोल्डर में इंजरी आ गई थी. अब यह बात पक्की है कि उन्हें कुछ समय के लिए बाहर होना पड़ेगा. लिव और राकेल रॉड्रिगेज के पास अभी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी है. अगर लिव बाहर होती हैं तो फिर उन्हें चैंपियनशिप भी गंवानी पड़ेगी.
रिपोर्ट में खबर सामने आई है कि उनका कंधा टूट गया है और उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी. ऐसा हुआ तो उनकी वाापसी में लंबा समय लग जाएगा. WWE को अपने कुछ प्लान भी रद्द करने पड़ेंगे. मॉर्गन का नाम विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा है. ट्रिपल एच भी अब सोचने पर मजबूर हो गए होगे. खैर एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि वह कितने टाइम के लिए बाहर रहेंगी.
WWE Raw में लिव मॉर्गन को लगा था झटका
Raw में लिव मॉर्गन का मैच कायरी सेन के साथ हुआ. मैच की शुरुआत में सेन ने मॉर्गन को टेकडाउन लगाया लेकिन मामला गड़बड़ हो गया. मॉर्गन ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन उनकी कोहनी की लैंडिंग खराब हो गई, जिसका असर सीधे उनके कंधे पर पड़ा. इसके बाद मुकाबला भी आगे नहीं बढ़ पाया. डॉक्टर्स आए और मॉर्गन को बैकस्टेज ले गए. कायरी को विजेता घोषित कर दिया गया.
Slow-mo of Liv Morgan messing up her shoulder.#WWERAW
pic.twitter.com/MBR2Fl1GC2---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 17, 2025
Bodyslam.net के कोडी हूडेस की रिपोर्ट के अनुसार लिव मॉर्गन छह महीने तक एक्शन से बाहर रह सकती हैं. पहले कहा गया था कि वह तीन महीने तक नहीं दिखेंगी लेकिन अब चोट की गंभीरता को देखते हुए लंबा समय लग सकता है. मॉर्गन को लेकर सभी की चिंता बढ़ गई है. उनका रिंग से बाहर होना बहुत बड़ा झटका है.
क्या Evolution 2025 में होने वाला मैच होगा रद्द?
अगले महीने 12 जुलाई को विमेंस का Evolution 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. 2018 के बाद इस इवेंट की वापसी हो रही है. पिछले हफ्ते Raw में निकी बैला ने वापसी की थी. उनके सैगमेंट में लिव मॉर्गन ने दखलअंदाजी की. मॉर्गन ने बैला के तलाक पर टिप्पणी करते हुए उनका मजाक बनाया था. मॉर्गन ने दिग्गज को अपने मूव से धराशाई भी कर दिया था.
वहां से संकेत मिले थे कि Evolution 2025 में निकी बैला और लिव मॉर्गन के बीच ड्रीम मैच होगा. हालांकि, अब यह मुकाबला रद्द होते हुए दिखाई दे रहा है. मॉर्गन के बाहर होने से बैला को नया प्रतिद्वंदी मिलना तय है. कहीं ना कहीं इस बात से मॉर्गन भी खुश नहीं होंगी. बैला को भी झटका लगा होगा कि उनका मैच लिव के साथ नहीं होगा.
ये भी पढ़िए- WWE की 5 रेसलिंग जोड़ियां जिनकी उम्र में है बहुत ज्यादा अंतर, एक जोड़े की उम्र में है 39 साल का गैप