---Advertisement---

 
WWE

WWE Raw खत्म होने के बाद फेमस यूट्यूबर का आतंक, Roman Reigns के भाई को जड़ा खतरनाक पंच, मौका देख फैंस के बीच से भागे

WWE Raw खत्म होने के बाद जे उसो को बड़ा झटका लगा है. उनके ऊपर खतरनाक हमला हुआ.

WWE
WWE

WWE: WWE Backlash 2025 से पहले Raw का अंतिम एपिसोड खत्म हो गया है. शो काफी बढ़िया रहा. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन जे उसो काफी व्यस्त रहे. उन्हें नुकसान भी हुआ. रेसलमेनिया 41 में चैंपियन बनने के बाद पहली बार उन्होंने Raw में अपना टाइटल डिफेंड किया. सैथ रॉलिंस के खिलाफ उनका मैच हुआ, जिसमें काफी बवाल देखने को मिला.

पिछले हफ्ते जे उसो का टकराव फेमस यूट्यूबर लोगन पॉल के साथ हुआ था. उसो ने पॉल को जबरदस्त सुपरकिक मारी. इस हफ्ते पॉल ने इसका बदला लिया. उन्होंने शो ऑफ-एयर होने के बाद एंट्री की. इनकी वीडियो अब काफी वायरल हो रही है. खुद ट्रिपल एच ने कहा कि शो अभी खत्म नहीं हुआ है.

---Advertisement---

Raw ऑफ-एयर होने के बाद क्या हुआ?

दरअसल Raw के मेन इवेंट में जे उसो ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की. शुरुआत में पॉल हेमन के कहने पर मैच तय किया गया था. सैथ और जे के बीच बढ़िया मैच हुआ. ब्रॉन ब्रेकर ने भी दखलअंदाजी की. उनसे निपटने के लिए सैमी जेन आए. हालांकि, सैमी और जे को रिंगसाइड में ब्रेकर ने खतरनाक स्पीयर दे दिया. सीएम पंक ने अंत में आकर चेयर से रॉलिंस और ब्रेकर का बुरा हाल किया.

शो खत्म होने के बाद रिंगसाइड में मौजूद फैंस से जे उसो हाथ मिला रहे थे. सभी के पास वह गए. अचानक वहां पर लोगन पॉल ने आकर जबरदस्त पंच जे को लगा दिया. जे बुरी तरह रिंग में गिर गए. सैमी और पंक उनके पास आए लेकिन तब तक फैंस के बीच से पॉल निकल गए. रोमन रेंस के भाई जे की हालत काफी खराब नजर आई. शायद इसकी उम्मीद उन्होंने नहीं की होगी.

---Advertisement---

WWE Money in the Bank 2025 में हो सकता है बड़ा मैच

WWE Backlash 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है. वहां पर जे उसो अपना टाइटल डिफेंड नहीं करेंगे. Money in the Bank 2025 का आयोजन अगले महीने 7 जून को होगा. वहां पर जे अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लोगन पॉल के खिलाफ दांव पर लगा सकते हैं. इनकी दुश्मनी को अब धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है.

जे उसो को लोगन पॉल से ही नहीं बल्कि सैथ रॉलिंस से भी बचकर रहना होगा. पॉल हेमन ने कह दिया है कि सैथ को टाइटल चाहिए. रॉलिंस एक बार फिर जे के खिलाफ जा सकते हैं. दोनों के बीच आगे भी मुकाबला देखने को मिल सकता है. ब्रॉन ब्रेकर भी कतार में खड़े हैं. वह भी उसो पर हमला बोल सकते हैं. पिछले साल इनकी जबरदस्त दुश्मनी रही थी.

ये भी पढ़ें- WWE Raw Results, 5 May, 2025: CM Punk ने चेयर से मचाया बवाल, दिग्गज की जबरदस्त वापसी, Roman Reigns पर लगे आरोप

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.