---Advertisement---

WWE

WWE में गूंजा Donald Trump-Elon Musk का विवाद, पूर्व चैंपियन ने दोनों के बीच मैच कराने की उठाई आवाज

लोगन पॉल ने एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर WWE से एक बड़ी मांग की है. पढ़िए उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्टर जारी करते हुए क्या कहा.

WWE

WWE: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद बढ़ते जा रहा है. दोनों लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगाते जा रहे हैं. खासतौर पर मस्क तो अभी तक ट्रंप को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुके हैं. खैर इन दोनों के बीच बढ़ते विवाद में WWE स्टार और फेमस यूट्यूबर लोगन पॉल भी कूद गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर पोस्ट कर WWE से खास निवेदन किया है.

WWE स्टार लोगन पॉल ने क्या कहा?

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के एक्स (ट्विटर) पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं. वह पिछले साल चुनाव जीतने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार भी रह चुके हैं. हाल ही में दोनों के बीच दरार देखने को मिली है. ट्रंप ने मस्क के प्रति अपनी गहरी निराशा जाहिर की थी. बाद में मस्क ने ट्रंप पर ‘अहसान फरामोशी’ का आरोप लगाया. मस्क तो लगातार ट्रंप की पोल खोलने में लगे हुए हैं.

---Advertisement---

अब लोगन पॉल ने भी इस मसले पर अपने विचार प्रकट किए हैं. उन्होंने WWE से SummerSlam 2025 में एलन मस्क और हॉल ऑफ फेमर डोनाल्ड ट्रंप के बीच मैच बुक करने के लिए कहा है. आपको बता दें इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. पॉल ने मुकाबले का एक ग्राफिक भी साझा किया है.

WWE Money in the Bank 2025 में होगा बड़ा मैच

Money in the Bank 2025 का आयोजन 7 जून को होने वाला है. लोगन पॉल भी एक्शन में नजर आएंगे. वह जॉन सीना के साथ मिलकर कोडी रोड्स और जे उसो का सामना करने वाले हैं. Raw के एपिसोड में पॉल ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सीना के साथ टैग टीम में काम करेंगे. वैसे कई लोगों ने सीना और पॉल के बीच सिंगल्स मैच की उम्मीद जताई थी लेकिन WWE ने कुछ और ही प्लान बनाया था.

हाल ही में हुए Saturday Night’s Main Event 2025 में जे उसो ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड की थी. जे मुकाबला जीतने वाले थे लेकिन जॉन सीना ने दखलअंदाजी कर दी. उन्होंने जे के ऊपर अटैक किया. उन्हें बचाने के लिए कोडी रोड्स ने एंट्री की. कोडी की वजह से जे टाइटल रिटेन करने में सफल रहे. उसी दौरान कोडी ने सीना और पॉल को Money in the Bank में टैग टीम मैच के लिए चुनौती पेश की थी, जिसे बाद में ट्रिपल एच ने ऑफिशियल कर दिया था.

ये भी पढ़ें:- Seth Rollins ने CM Punk के खिलाफ उगला जहर, WWE से बाहर फेंकने का किया ऐलान

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Suryansh Shedge and Musheer Khan
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर अय्यर का ‘चेला’ बना कप्तान, सरफराज के भाई मुशीर भी दिखाएंगे जलवा, टीम का हुआ ऐलान

मुंबई की इमर्जिंग टीम भी इसी महीने इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगी. युवा उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का खास मौका होगा. इस टीम की कमान मुंबई के सूर्यांश शेडगे को सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर

View All Shorts