---Advertisement---

 
WWE

WWE में Roman Reigns के भाई को मिलने वाला है धोखा, फेमस स्टार ने अपने पति को लेकर ठोका दावा

WWE में जे उसो और जिमी उसो के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में हुए बैटल रॉयल मैच में जे ने जिमी को एलिमिनेट कर दिया. चीजें अब काफी गड़बड़ हो गई हैं. इनकी स्टोरी में रोमन रेंस भी शामिल हैं. अब जिमी की पत्नी ने बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE

Bloodline Family Member: WWE में इस समय एक अलग स्टोरीलाइन चल रही है. रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो उलझे हुए हैं. जे और जिमी के बीच तो तनाव बढ़ता जा रहा है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में हुए बैटल रॉयल मैच में जे ने जिमी को एलिमिनेट कर दिया. जिमी इसके बाद काफी गुस्से में दिखे. सभी को लग रहा है कि आगे जाकर जिमी के ऊपर खतरनाक टर्न जे लेने सकते हैं. हालांकि, एक ब्डलाइन सदस्य ने कुछ अलग दावा कर बड़ बयान दिया है.

जिमी उसो की पत्नी का बड़ा बयान

जे उसो और जिमी उसो कई सालों से साथ काम कर रहे हैं. दोनों जुड़वां भाई भी हैं. पिछले कुछ हफ्तों से रोमन बहुत कुछ जे को बता रहे है लेकिन यह चीजें जिमी को पसंद नहीं आ रही हैं. जिमी का कहना है कि जे धीरे-धीरे पुराने रोमन रेंस बनते जा रहे हैं. रोमन ने भी जिमी को उनके मुद्दे से दूर रहने के लिए कह दिया है.

---Advertisement---

Raw में बैटल रॉयल मैच से पहले जे और जिमी उसो ने साथ काम करने का दावा किया. दोनों ने दबदबा भी बनाया. हालांकि, अंत में मौका देखकर जे ने जिमी को बाहर कर दिया. अब जिमी की पत्नी नेओमी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया और अपने पति से कहा कि वह जो सही ह वह करें. नेओमी ने जिमी से कहा कि वह अपने भाई को कार की विंडशील्ड के जरिए गिरा दें. नेओमी ने कहा,”बस एक कार और पुश ही बाकी है”.

ये भी पढ़ें:-3 रहस्यमयी सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE SmackDown में खूंखार Jacob Fatu के ऊपर खूनी हमला किया हो सकता है

जे उसो का होगा बड़ा मैच

जे उसो ने Raw में बैटल रॉयल मैच जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब आगामी 1 नवंबर को Saturday Night’s Main Event में उनका मुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सीएम पंक के साथ होगा. जे के पास फिर से वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका आ गया है. इससे पहले रेसलमेनिया 41 में उन्होंने गुंथर को हराकर टाइटल अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 में John Cena मचाएंगे तबाही…इन 3 स्टार्स से हो सकती है टक्कर

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE