WWE: WWE Money in the Bank 2025 जबरदस्त रहा. रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर नेओमी ने अपने करियर में इतिहास रच दिया है. उन्होंने पहली बार विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने नाम किया. नेओमी की जीत की उम्मीद पहले से की जा रही थी. पिछले कुछ सालों में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. आपको बता दें रोमन रेंस के कजिन भाई जिमी उसो की पत्नी नेओमी हैं.
Elimination Chamber 2025 के बाद नेओमी ने हील टर्न लिया था. तब से वह अपने गेम पर टॉप पर हैं. जेड कार्गिल के साथ उनकी राइवलरी रही. बियांका ब्लेयर से भी उन्होंने पंगा लिया. इस बीच कंपनी ने उन्हें मिस मनी इन द बैंक 2025 बनाकर और भी तगड़ा काम कर दिया है. नेओमी के करियर के लिए यह बहुत अच्छा कदम है.
NAOMI in the BANK! 🤑#MITB pic.twitter.com/1pOOJzbOjH
— WWE (@WWE) June 7, 2025
WWE Money in the Bank 2025 में क्या हुआ?
विमेंस लैडर मैच में रिया रिप्ली, एलेक्सा ब्लिस, स्टेफनी वकेर, जूलिया, नेओमी और रॉक्सन परेज ने हिस्सा लिया था. सभी स्टार्स ने रिंग के अंदर धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता. मुकाबले में हर बार आगे-पीछे का मामला दिखा. एक तरफ रिया ने अपनी ताकत पेश की तो दूसरी तरफ एलेक्सा ने अपना अनुभव दिखाया.
मैच का अंत भी गजब का रहा. ऐसा लग रहा था कि एलेक्सा ब्लिस और रिया रिप्ल में से कोई एक लैडर मैच की विजेता बनेंगी लेकिन यह नहीं हो पाया. दोनों लैडर के ऊपर एक-दूसरे के ऊपर हमला कर रही थीं. इसका फायदा नेओमी ने उठाया. उन्होंने लैडर को गिरा दिया, जिससे रिप्ली और ब्लिस धराशाई हो गईं. रिंग के अंदर उस समय कोई नहीं था. नेओमी ने इसके बाद आराम से लैडर में फटाफट चढ़कर ब्रीफकेस निकाल लिया. इस तरह जबरदस्त अंदाज में वह विजेता बन गईं.
ALEXA BLISS vs. RHEA RIPLEY … vs. NAOMI!#MITB pic.twitter.com/uF95392ewY
— WWE (@WWE) June 7, 2025
नेओमी के पास चैंपियन बनने का मौका
नेओमी का WWE करियर बहुत ही जबरदस्त रहा है. अनुभव की उनके पास कोई कमी नहीं है. विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच उन्होंने पहली बार जीता है. अब उनके पास फ्यूचर में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और विमेंस चैंपियनशिप जीतने का मौका है. मौजूदा चैंपियन इयो स्काई और टिफनी स्ट्रेटन के ऊपर वह कभी भी ब्रीफकेस कैश-इन कर टाइटल जीत सकती हैं. कंपनी द्वारा उन्हें बड़ा मौका दे दिया गया है. यह भी ध्यान देने वाली बात होगी कि जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर का नेओमी आगे कैसे सामना करेंगी. नेओमी को ट्रिपल एच ने भी बधाई दी है.
A long time coming…proceed with caution. #MITB https://t.co/QGVMHnjCef
— Triple H (@TripleH) June 8, 2025
ये भी पढ़िए- WWE Money In The Bank इतिहास के 4 धमाकेदार लैडर मैच जिन्होंने फैंस का दिल जीत लिया