WWE SmackDown में खूबसूरत अदाकारा की एंट्री, जनरल मैनेजर का ऐलान, अच्छे-अच्छों की होगी हालत खराब!
WWE SmackDown के एपिसोड में निक एल्डिस ने फैंस को एक बहुत बड़ी जानकारी दी. चैंपियन स्टार को उन्होंने रोस्टर में साइन कर लिया है. अब सभी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
WWE: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा. बढ़िया सैगमेंट और मैच देखने को मिले. जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने एक बड़ी बात सभी को बताई. एल्डिस ने कहा कि उन्होंने SmackDown रोस्टर में एक टॉप सुपरस्टार को साइन किया है, जिनका नाम जूलिया है. शो के दौरान उन्हें एल्डिस के ऑफिस से बाहर आते हुए देखा गया.
पिछले कुछ समय से जूलिया ने Raw रोस्टर में कई बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. उन्होंने मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई को निशाना बनाया. वह नई चैंपियन बनने की कोशिश कर रही थीं. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. जूलिया और रॉक्सन परेज को इस हफ्ते Raw में स्काई और रिया रिप्ली के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
WWE SmackDown में क्या हुआ?
SmackDown के शो के दौरान बैकस्टेज निक एल्डिस के ऑफिस के बाहर एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर बातें कर रही थीं. इस दौरान जूलिया ऑफिस से बाहर निकलीं. उन्होंने दोनों स्टार्स को देखा. पीछे से एल्डिस भी आ गए. निक ने फ्लेयर और ब्लिस दोनों को बताया कि उन्होंने अभी-अभी जूलिया को SmackDown में साइन किया है.
ANNOUNCED: Giulia is now officially a member of the #SmackDown roster. pic.twitter.com/XHMDnbIrhL
---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) May 17, 2025
जूलिया ने पिछले साल ही WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. 31 साल की स्टार ने बहुत जल्द अपने काम से सभी को दीवाना बना दिया है. उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप भी अपने नाम की. WWE ने जूलिया को इतनी जल्दी मेन रोस्टर में डालकर यह बता दिया है कि वह फ्यूचर स्टार बनने वाली हैं.
बहुत खूबसूरत हैं जूलिया
जूलिया ने खूबसूरती के मामले में भी बहुत लोगों को पीछे छोड़ा है. फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. उनका लुक काफी ज्यादा शानदार है, जिसकी वजह से सभी उनकी तरफ आकर्षित होते हैं. रिंग में उनकी एंट्री भी तगड़े अंदाज में होती है. उनका हेयरस्टाइल सबसे अलग है. उन्हें देखकर कोई भी अपनी नजरें नहीं हटा पाता है. खैर अब देखना होगा कि मेन रोस्टर में उनका आगे करियर कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स, 16 May, 2025: Bloodline में पड़ी फूट, Roman Reigns के भाई की करारी हार, मेन इवेंट ने जीता दिल