WWE: WWE द्वारा अब अमेरिका के बाहर भी अपने बिजनेस पर ध्यान दिया जा रहा है. ट्रिपल एच के लीडरशिप में कई इवेंट्स यूएस से बाहर आयोजित हो चुके हैं और सभी को गजब की सफलता मिली है. एक तरह से कहा जाए तो सफलता के झंडे गाड़ते हुए कंपनी के ऊपर पैसों की बारिश हुई है. किसी भी कंट्री को अपना बिजनेस बढ़ाना है तो वह पहले भारत की तरफ नजरें डालता है. 150 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में सफल होना आसान काम है. ट्रिपल एच को यह बात अच्छे से पता है. WWE के अध्यक्ष निक खाना तो ऐसे मामलों में बहुत आगे हैं. उन्हें पता रहता है कि कहां से फायदा होगा. खान ने अब भारतीय फैंस को खुशी का मौका दे दिया है. उन्होंने कह दिया है कि भारत में भी कंपनी के फ्लैगशिप शो का आयोजन किया जाएगा. इसका मतलब है कि बहुत जल्द इंडिया में रोमन रेंस और जॉन सीना जैसे रेसलर्स का एक्शन दिखने वाला है.
WWE अध्यक्ष निक खान ने क्या कहा?
WWE का मौजूदा वक्त में यूरोपीय दौरा चल रहा है. वहां का क्राउड बहुत जबरदस्त है, जिसे देखकर रेसलर्स का मनोबल भी ऊंचा हो रहा है. 1 अप्रैल से अब भारत में भी कंपनी के सभी शो Netflix पर आएंगे. सोनी के साथ डील खत्म हो गई है. निक खान ने दावा किया है कि 2026-2027 में भारत में प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि WWE द्वारा इसके लिए योजना तैयार की जा रही है. इस खबर को सुनने के बाद जरूर भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा होगा. अच्छी बात यह है कि इंडिया के उभरते रेसलर्स को भी इससे फायदा होगा. हो सकता है कि कल के दिन कोई WWE रिंग में भारतीय झंडा लहरा दे. द ग्रेट खली की तर्ज पर किसी को भी बड़ी सफलता मिल सकती है.
Nick Khan confirms WWE has plans to host a flagship event in India around 2026/2027.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 29, 2025
(via @htTweets) pic.twitter.com/Z9b29614cp
WWE के भारत में हो चुके हैं लाइव इवेंट
WWE द्वारा भारत में अभी तक दो बार लाइव इवेंट आयोजित किए जा चुके हैं. सबसे पहले 9 दिसंबर, 2017 को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक शो हुआ था. वहां पर रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज, ट्रिपल एच और जिंदर महल जैसे रेसलर्स ने हिस्सा लिया था. इसके बाद 8 सितंबर, 2023 को हैदराबाद में Superstar Spectacle हुआ था. यह 6 साल बाद WWE का भारत में पहला इवेंट था. वहां पर जॉन सीना ने अपनी छोप छोड़ी थी. इसके अलावा रिंग में द ग्रेट खली भी आए थे. हैरान करने वाली बात यह है कि मौजूदा वक्त में कोई भी भारतीय रेसलर WWE में कार्य नहीं कर रहा है. पिछले साल जिंदर महल, वीर महान और सांगा की छुट्टी कर दी. अब ऐसा लगता है कि इनकी वापसी हो सकती है. WWE को भारत में प्रीमियम लाइव इवेंट कराना है तो फिर भारत के रेसलर्स को भी प्राथमिकता देनी होगी.
.@TripleH hit this traditional Indian dance in 2017, and followed it up with a Pedigree! 😂#WWESuperstarSpectacle@WWEIndia pic.twitter.com/w5m44MVR6O
— WWE (@WWE) September 7, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK के खिलाफ पहली जीत तलाशने उतरेगी RR, गुवाहाटी में इस बार कैसी होगी पिच?