WWE: साल 1993 में पहली बार WWE का टीवी पर प्रसारण हुआ था, जिसके कारण फैंस को इसकी आदत पड़ गई थी. अब WWE के फैंस को अपनी आदत में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ गया है. अब ये खेल फैंस को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देखने को मिलेगा. जहाँ पर सभी बड़े सुपरस्टार का जलवा देखने को मिलेगा. जिसमें हर हफ्ते में एक एपिसोड ऑन एयर किया जाएगा.
WWE और ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix की डील के अनुसार सभी एपिसोड हर सोमवार को 8 बजे EST को जारी होगा. जोकि भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 ऑन एयर होगा. जिसके बाद फैंस अपने समयानुसार उस एपिसोड को कभी भी देख सकते हैं. फिलहाल Netflix हिंदी में इसका प्रसारण नहीं कर रहा है.
TODAY on #WWESpeed!
— WWE (@WWE) January 15, 2025
Charlie Dempsey and @WWEGable battle it out to see who will advance in the No. 1 Contender's Tournament. Who will punch their ticket to the #WWESpeed Semifinals? 🤔 pic.twitter.com/CtVOZLtJOF
Netflix पर नजर आयेंगे WWE के ये दिग्गज
फिलहाल नेटफ्लिक्स ने अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड और लैटिन अमेरिका में स्ट्रीमिंग के राइट्स लिए हैं, लेकिन ग्लोबली एपिसोड देखा जा सकता है.ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix और WWE की डील अगले 10 सालों के लिए 5 बिलियन अमेरिकन डॉलर में हुई है. हर सोमवार को RAW के मुकाबलों का एपिसोड ऑन एयर होगा. इसके अलावा इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विश्व के सभी फैंस रेसलमेनिया, समरस्लैम और रॉयल रंबल जैसे बड़े इवेंट्स देखने को मिलने वाले हैं.
पहले एपिसोड में नजर आए थे ये दिग्गज
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुए पहले एपिसोड में WWE के कई दिग्गज नजर आए थे. जिसमें जॉन सीना, रोमन रैंस, बियांसा ब्लेयर, सीएम पंक, सेथ रॉलिन्स जैसे खिलाड़ियों को नाम शामिल है. पहले एपिसोड में जॉन सीना स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे. इसी शो के उन्होंने अपने फेयरवेल टूर की भी शुरूआत कर दी है. सीना इस साल खेलेंगे और अंत में जाकर WWE को अलविदा कह देंगे. WWE RAW Netflix का आयोजन कैलिफॉर्निया के इन्ट्यूट डोम में होगा. हालांकि इसका प्रसारण देखने के लिए अब फैंस को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप लेनी होगी.
EXCLUSIVE: Ahead of next week's #GWEffect in Atlanta, @_Theory1 and @GraysonWWE say @Obaofwwe is not on their level. #WWENXT pic.twitter.com/yJFhC94jpW
— WWE (@WWE) January 22, 2025
ये भी पढ़ें: WWE चैंपियन क्यों बने ‘ब्यूटी क्वीन’? किसने किया The Rock का ये हाल, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: Hulk Hogan: WWE के दिग्गज हल्क होगन के घर आई दोहरी खुशी, 2 नन्हें मेहमानो की हुई इंट्री