ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट का WWE में डेब्यू, पहले ही मैच में दुश्मन को चटाई धूल, फैंस हुए खुश
WWE रिंग में एक बड़े स्टार ने कदम रख लिया है, जिन्होंने ओलंपिक में अपने दमदार प्रदर्शन से गोल्ड मेडल हासिल किया था. उनकी एंट्री देखकर फैंस खुशी से उछल पड़े थे.

WWE: WWE में मौजूदा समय में काफी बदलाव दिख रहे हैं. खासतौर पर NXT रोस्टर को खूब आगे बढ़ाया जा रहा है. नए स्टार्स की वहां पर एंट्री हो रही है. कहीं ना कहीं यह फ्यूचर के लिए अच्छी बात भी है. शॉन माइकल्स के नेतृत्व में काफी फायदा मिल रहा है. खासतौर पर विमेंस डिवीजन पर मुख्य फोकस किया जा रहा है.
NXT का इस हफ्ते का शो बेहतरीन रहा. शो में तगड़ा एक्शन देखने को मिला. एक ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट का WWE डेब्यू भी हुआ. उन्हें देखकर फैंस काफी खुश हुए. स्टार ने अपने पहले ही मुकाबले में धमाकेदार जीत भी दर्ज की. कंपनी ने इस बात के संकेत भी दे दिए हैं कि उन्हें आगे जाकर बड़ा पुश दिया जाएगा.
WWE NXT में क्या हुआ?
टायरा मे स्टील ने WWE रिंग में अपना कदम रख लिया है. उन्होंने WWE LFG के पहले सीजन में हिस्सा लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. स्टील ने 2021 ओलंपिक में फ्रीस्टाइल रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता था. रिंग में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को हैरानी में डाल दिया था. अपने तगड़े एक्शन के बाद उन्हें NXT कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
NXT के शो में टायरा विमेंस लॉकर रूम में नजर आईं. उन्होंने LFG में मिली जीत को याद किया. टायरा ने कहा कि वह दिग्गज द अंडरटेकर को निराश नहीं करना चाहती थी. वह और भी कुछ कहने वाली थीं लेकिन एरियाना ग्रेस ने दखलअंदाजी कर दी. ग्रेस ने टायरा का मजाक बनाया. उन्होंने कहा कि क्या उनका ओलंपिक मेडल असली सोने से बना है.
Welcome to Tuesday nights 😅
— WWE (@WWE) June 4, 2025
Tyra Mae Steele is already finding herself some enemies in the locker room… 👀@AriannaGraceWWE @MensahTamStock #WWENXT pic.twitter.com/8QPMTXUWDL
NXT में हुआ शानदार मैच
शो में टायरा मे स्टील ने एरियाना ग्रेस के खिलाफ रिंग में अपना शानदार डेब्यू किया. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. स्टील ने शुरुआत से ही ग्रेस पर अपना दबदबा बनाया हुआ था. स्टील को एरियाना को हराने में ज्यादा समय नहीं लगा. उन्होंने अपने एक्शन से सभी का दिल जीत लिया. खास बात यह कि फैंस ने भी उन्हें खूब चीयर किया.
Tyra Mae Steele is here and ready to take over! 😤@MensahTamStock #WWENXT pic.twitter.com/SUXwUT8LCo
— WWE (@WWE) June 4, 2025
एक बात तय है कि टायरा को WWE द्वारा बड़ा पुश जरूर दिया जाएगा. वह आगे जाकर विमेंस NXT चैंपियन बन सकती हैं. उनके पास ताकत की कोई कमी नहीं है. टायरा ने NXT में अच्छा काम किया तो फिर उन्हें बहुत जल्द मेन रोस्टर में लाया जा सकता है. फैंस भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.
ये भी पढ़िए- WWE की खूबसूरत हसीना का फूटा माथा, बड़े मैच में हार के बाद लगा झटका, करियर खत्म होने से बचा