---Advertisement---

 
WWE

WWE को मिला दूसरा Brock Lesnar! हॉल ऑफ फेमर ने किया चौंकाने वाला ऐलान

WWE Raw में गुंथर के सैगमेंट में पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर ने दखलअंदाजी की. वहां पर हेमन ने ब्रेकर को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही, जिसके बाद सभी को ब्रॉक लैसनर की याद आ गई.

WWE

WWE: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा. फैंस को तगड़े सैगमेंट और मैच देखने को मिले. कुछ चौंकाने वाली चीजें भी हुईं, जिनकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. रोमन रेंस ने धमाकेदार वापसी की. ब्रॉक लैसनर WWE रिंग में लंबे समय से नहीं आए हैं. ऐसा लगता है कि WWE को उनका ऑप्शन मिल चुका है. कंपनी अब ब्रॉन ब्रेकर को अगले द बीस्ट के रूप में देख रही है. इस बात का खुलासा हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने कर दिया है. उन्होंने बड़ा बयान इस बार रेड ब्रांड में दिया.

WWE Raw में पॉल हेमन ने क्या कहा?

Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सैगमेंट हुआ. उन्होंने गोल्डबर्ग को रिटायर करने को लेकर बात रखी. साथ ही साथ अपने अगले कदम के बारे में सवाल पूछा. इसके बाद पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री की. गुंथर ने कहा कि उन्हें हेमन की बातों पर कोई दिलचस्पी नहीं है. द रिंग जनरल जाने लगे लेकिन उन्हें ब्रॉन ब्रेकर ने रोक दिया. हेमन ने  “the next big thing” कहा, वही बात जो उन्होंने ब्रॉक लैसनर को लेकर भी कही थी. पॉल हेमन ने कहा,”एक बात मैं बिल्कुल साफ कर देता हूं. ब्रॉन ब्रेकर “the next big thing” हैं. यह ब्रेकर का यार्ड है. वह एक स्टाइनर हैं. इसका मतलब है कि वह आपने सामने रखी हर बाधा को खत्म कर देंगे.

---Advertisement---

WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर के ऊपर हुआ हमला

WWE Raw में SummerSlam 2025 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच हासिल करने के लिए गौंटलेट मैच हुआ, जिसमें पांच स्टार्स ने हिस्सा लिया. शुरुआत ब्रॉन ब्रेकर और पेंटा ने की. ब्रेकर ने अपनी ताकत दिखाई और पेंटा, एलए नाइट और जे उसो को बाहर का रास्ता दिखाया. अंत में सीएम पंक को वह नहीं हरा पाए. पंक ने उन्हें GTS लगाया और मैच जीत लिया. मैच खत्म होन के बाद ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने पंक और जे के ऊपर अटैक किया. इन्हें बचाने के लिए रोमन रेंस ने वापसी की. रेंस ने ब्रेकर और रीड का हाल खराब किया. लंबे समय बाद ब्रेकर और रीड रिंग में बेबस नज़र आए.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए-WWE Raw में वापसी के बाद अब 4 स्टार्स जिनके साथ SummerSlam 2025 में Roman Reigns का मैच हो सकता है

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.