WWE दिग्गज Paul Heyman ने की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया में टूटेगा मौजूदा चैंपियन का घमंड
WWE Crown Jewel 2025 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच बड़ा मैच होने वाला है. इससे पहले हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने बड़ा बयान दिया है.

Paul Heyman: WWE में पिछले कुछ हफ्तों में बहुत कुछ घट चुका है. पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर का रीयूनियन देखने को मिला. SmackDown मे बैकस्टेज इनकी मुलाकात हुई. लैसनर ने हेमन से कहा कि हम बात करेंगे. इसके बाद Wrestlepalooza में लैसनर को इंट्रोड्यूज करने के लिए हेमन आए. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उनसे लैसनर के साथ रीयूनियन को लेकर सवाल पूछा गया. हेमन ने इसका जवाब तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी.
WWE हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने क्या कहा?
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एक ब्रेक के दौरान बायरन सैक्सटन ने पॉल हेमन का इंटरव्यू लिया. उनसे पूछा गया कि Wrestlepalooza के बाद वह ब्रॉक लैसनर के साथ ऑफिशियल तौर पर फिर से जुड़ गए हैं. हेमन ने इस विषय पर कोई बात नहीं की. उन्होंने सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच होने वाले क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप मैच पर बात शुरू कर दी.
हेमन ने बताया कि क्राउन ज्वेल (ऑस्ट्रेलिया में 11 अक्टूबर, 2025) में कोडी रोड्स को हराकर सैथ रॉलिंस टाइटल जीतेंगे. उन्होंने रॉलिंस की जीत का दावा किया. हेमन ने कोडी का मजाक भी उड़ाया. हेमन ने यह भी बताया कि क्राउन ज्वेल में कोडी की रॉलिंस के खिलाफ 3-0 की स्ट्रीक खत्म हो जाएगी क्योंकि उन्हें वहां पर हार मिलने वाली है. हेमन ने कहा कि यह उनकी भविष्यवाणी है.
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो वापस आकर WWE में Brock Lesnar द्वारा मचाई जा रही तबाही को रोककर उन्हें धराशाई कर सकते हैं
WWE Wrestlepalooza 2025 में कोडी रोड्स को मिली जीत
हाल ही में हुए Wrestlepalooza 2025 में कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच काफी तगड़ा मैच हुआ था. मैच में मैकइंटायर के पांव में इंजरी भी आ गई थी. इसका फायदा कोडी ने उठाया. उन्होंने मैकइंटायर को क्रॉस रोड्स लगाकर टाइटल रिटेन कर लिया. अब उनके पास सैथ रॉलिंस की चुनौती आ गई है. देखना होगा कि वह सैथ के खिलाफ जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में करारी हार के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ John Cena का अगला मैच हो सकता है