WWE के पावर कपल के घर दूसरी बार गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पर फैंस को दी खुशखबरी
WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन कुछ ही समय बाद होने वाला है. इससे पहले फैंस के लिए बढ़िया खबर सामने आई है. एक पावरकपल ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी एक खास फोटो के साथ दी गई. इस न्यूज को जानने के बाद प्रशंसक भी खुश हो गए. आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Popular WWE Couple: 2025 की शुरुआत में यह खबर सामने आई कि WWE के साथ कार्मेला का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. हालांकि, उनके पति और WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स अभी भी कंपनी के साथ बने हुए हैं. इन दोनों पावरकपल को लेकर अब एक खुशखबरी सामने आ रही है. दोनों ने अपने दूसरे बच्चे के आगमन की घोषणा कर सभी को बड़ा तोहफा दिया है. कार्मेला लंबे समय से प्रेग्नेंसी के कारण इन-रिंग एक्शन से दूर रहीं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी थी. समय-समय पर उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी अपलोड कीं.
पूर्व WWE स्टार कार्मेला ने किया बड़ा ऐलान
कोरी ग्रेव्स और कार्मेला ने 2019 में डेटिंग शुरू की थी. WWE ने 2019 के अंत में 9वें और अंतिम टोटल डीवाज सीजन में कोरी और कार्मेला को कवर किया था. अक्टूबर, 2021 में दोनों ने सगाई थी. वहीं इस खुशहाल कपल ने 7 अप्रैल, 2022 को शादी की. शादी के कुछ समय बाद कार्मेला ने अपने गर्भपात के बारे में बताया था. 1 मई, 2023 को छह बार की चैंपियन ने बताया कि वह पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.
8 नवंबर को कार्मेला ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. इस साल 29 अप्रैल को कार्मेला और ग्रेव्स ने अपने दूसरे बच्चे को लेकर सोशल मीडिया पर खबर दी थी. कार्मेला ने अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है कि उन्होंने ब्रैम जूलियन पोलिंस्की नाम के बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने कोरी ग्रेव्स और बच्चे के साथ एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है, जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.
View this post on Instagram---Advertisement---
ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे WWE Crown Jewel 2025 में Roman Reigns के ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच का अंत हो सकता है
कोरी ग्रेव्स को ब्रॉक लैसनर ने लगाए एफ-5?
19 सितंबर, 2025 को हुआ SmackDown का एपिसोड कोरी ग्रेव्स के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. ब्रॉक लैसनर का इंटरव्यू माइकल कोल लेने वाले थे लेकिन मामला गड़बड़ हो गया. कोल को लैसनर कंधे में उठाकर रिंग में ले पाए. उनके ऊपर हमला होने वाला था लेकिन कोरी ग्रेव्स ने लैसनर को रोक दिया. लैसनर ने इसके बाद अपना गुस्सा कोरी के ऊपर दिखाया और उन्हें जबरदस्त एफ-5 लगा दिए.
ये भी पढ़ें:-3 WWE दिग्गज जो अपने रेसलिंग करियर का अंत AEW में कर सकते हैं