WWE: रेसलिंग की दुनिया में WWE दिग्गज आर-ट्रुथ इस समय छाए हुए हैं. Saturday Night’s Main Event में उन्हें जॉन सीना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ट्रुथ ने इसके बाद बताया कि WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया है. इस बात से फैंस काफी दुखी थी. Money in the Bank 2025 में ट्रुथ ने वापस आकर सीना पर हमला किया. ट्रुथ की वजह से सीना और लोगन पॉल को कोडी रोड्स और जे उसो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
Money in the Bank 2025 में बवाल मचाने के बाद Raw के एपिसोड में आर-ट्रुथ आए. उन्होंने बहुत ही भावुक प्रोमो दिया. ट्रुथ ने बड़ी मांग भी की. इतना ही नहीं उन्होंने अपने बाल भी काट दिए. इस मोमेंट को देखकर फैंस भी हैरानी में पड़ गए थे. ट्रुथ ने अपने नए नाम रॉन किलिंग्स को प्रमोट कर खास गिमिक अपनाया. उनके अनोखे अंदाज को देखकर लग रहा है कि वह कुछ बड़ा करने वाले हैं.
WWE Raw में आर-ट्रुथ ने क्या कहा?
WWE ने जब आर-ट्रुथ को कंपनी से निकाला तो फैंस ने इसका विरोध किया. इस कारण से ट्रिपल एच को उन्हें दोबारा वापस लाना पड़ा. ट्रुथ ने कहा कि उन्होंने फैंस की वजह से दोबारा वापसी की है. उन्होंने सीना के ऊपर भी तंज कसा. ट्रुथ ने बताया कि उनकी वजह से ही रॉन किलिंग्स को आना पड़ा. ट्रुथ ने इसके बाद अपने बाल भी काट दिए.
R-Truth just shocked EVERYONE with what he did!
Say hello to RON KILLINGS!#WWERaw pic.twitter.com/r6XnhSh6ao---Advertisement---— WWE (@WWE) June 10, 2025
शो के दौरान बैकस्टेज भी ट्रुथ ने अपनी बात रखी. उन्होंने अपने बालों को हाथ में पकड़ा हुआ था. दिग्गज ने बताया कि वह अब सिर्फ ट्रुथ नहीं रह गए हैं, बल्कि रॉन किलिंग्स भी बन गए हैं. ट्रुथ ने कहा कि उनका नाम रॉन किलिंग्स है और सभी को आगे चलकर इसका सम्मान करना पड़ेगा.
RON KILLINGS is what's up! pic.twitter.com/Ez4iIus2B4
— WWE (@WWE) June 10, 2025
क्या आर-ट्रुथ का फिर होगा जॉन सीना से सामना?
आप सभी जानते हैं कि आर-ट्रुथ ने अभी तक कॉमेडी का रोल बहुत अच्छे से निभाया है. अब उन्होंने अपने गिमिक में बदलाव कर दिया है. वह सीरियस हो गए हैं. ऐसा लगता है कि एक नए मिशन पर वह निकले हुए हैं. जॉन सीना की राह अलग हो चुकी है. सीएम पंक के साथ उनकी दुश्मनी शुरू हो चुकी है. दोनों के बीच Night Of Champions 2025 में मैच होने वाला है.
IT. IS. OFFICIAL.
— WWE (@WWE) June 10, 2025
CENA vs. PUNK
Undisputed WWE Championship
NIGHT OF CHAMPIONS
📍 RIYADH
🎟️ https://t.co/RR4iI5UVUu pic.twitter.com/zNurbR2Ezd
आर-ट्रुथ और जॉन सीना का आगे जाकर आमना-सामना हो सकता है. इस बात की संभावनाएं अब बढ़ चुकी हैं. हो सकता है कि सीना के आगे आने वाले मुकाबलों में ट्रुथ दखलअंदाजी करें. WWE ने उनके लिए कोई ना कोई बड़ा प्लान जरूर बनाया होगा. फिलहाल नजरें इस बात पर हैं कि ट्रुथ का अगला कदम क्या होगा.
ये भी पढ़िए- WWE में 12 साल बाद John Cena के ऐतिहासिक मैच का ऐलान, सऊदी अरब में दांव पर लगेगा टाइटल