---Advertisement---

 
WWE

WWE के कौन 3 उभरते स्टार बन सकते हैं कंपनी के अगले John Cena? 53 साल के दिग्गज ने कर दिया दावा

WWE में जॉन सीना का करियर बहुत ही बेहतरीन रहा है. 13 दिसंबर, 2025 में उनके 23 साल के ऐतिहासिक करियर का अंत हो जाएगा. फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं. आगे जाकर WWE में कुछ स्टार्स को उनके जैसी सफलता मिल सकती है. एक दिग्गज ने उभरते हुए रेसलर्स के नाम बताए हैं जो उनके जैसे बन सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE

John Cena: WWE में 13 दिसंबर, 2025 को जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. अभी तक उनका रिटायरमेंट टूर बढ़िया रहा है. हाल ही में उन्होंने क्राउन ज्वेल में एजे स्टाइल्स को हराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. सीना का 23 साल का करियर ऐतिहासिक रहा. उन्होंने बड़े मुकाम कंपनी में प्राप्त किए. हर कोई उनके जैसा बनना चाहता है. लोगों के दिमाग में यह सवाल भी उठ रहा है कि WWE का अगला सीना कौन होगा. खैर अब दिग्गज आर-ट्रुथ ने कुछ स्टार्स का नाम बताया है जो सीना की तरह आगे बन सकते हैं.

आर-ट्रुथ ने दिया बड़ा बयान

आप सभी जानते हैं कि NXT रोस्टर में मौजूदा समय में कई टैलेंटेड रेसलर भरे हुए हैं. यह सभी विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. इनमें से कुछ ने मेन रोस्टर में आकर अपना जलवा दिखाया है. कई ने फैंस का खूब ध्यान आकर्षित किया है. आर-ट्रुथ का कहना है कि नई पीढ़ी के लिए दो मौजूदा NXT स्टार्स बहुत शानदार हैं.

---Advertisement---

Bleacher Report में आर-ट्रुथ ने कहा,”NXT टैलेंट से भरपूर है. ट्रिक विलियम्स हैं, कार्मेलो हेज हैं. उनके पास जे’वान इवांस हैं. वहां बहुत ही टैलेंटेड रेसलर हैं. मैं लोगों पर कोई नाम या खास बातें नहीं डालना चाहता हूं. मैं बस देखना चाहता हूं. जहां तक किरदारों की बात है अभी भी बहुत चीजें हैं जिन पर बहुत से लोगों को ध्यान देना और देखना है. कुछ लोग ऐसे भी होंगे, आपको सीना जैसा ही एक और खिलाड़ी देखने को मिलेगा. आपको लगभग हर किसी जैसा एक और खिलाड़ी देखने को मिलेगा. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. ऐसे बहुत लोग हैं जिन पर आपको नजर रखनी होगी”.

ये भी पढ़ें:-3 फेमस सुपरस्टार्स जो WWE के अगले द बीस्ट Brock Lesnar बन सकते हैं

---Advertisement---

WWE में कार्मेलो हेज ने किया है धमाकेदार काम

WWE में कार्मेलो हेज का करियर अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने NXT और NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप दोनों अपने नाम की. पिछले साल अप्रैल में वह SmackDown में आए. तब से मेन रोस्टर में उनका काम बढ़िया रहा है. कई लोग कह चुके हैं कि कार्मेलो फ्यूचर स्टार हैं. ट्रिक विलियम्स का भी करियर अभी तक जबरदस्त रहा है. NXT में उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीता है. बहुत जल्द वह भी मेन रोस्टर में आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज John Cena ने तोड़ा फैंस का दिल, अफवाहों पर विराम लगाकर रिटायरमेंट टूर आगे ना बढ़ाने का लिया फैसला

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.