WWE WrestleMania 41 में बाहुबली स्टार ने बिखेरा जलवा, बड़ी उपलब्धि हासिल कर रचा इतिहास, भारतीय फैंस हुए खुश
WWE WrestleMania 41 का सफल समापन हो गया है. एक फेमस भारतीय स्टार ने कंपनी के सबसे बड़े इवेंट में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए.
WrestleMania 41: WWE के लिए पिछले कुछ दिन शानदार रहे. 19 और 20 अप्रैल को लास वेगास के एलीगेंट स्टेडियम में WrestleMania 41 का आयोजन हुआ. दो दिन के इस इवेंट में जोरदार मुकाबलों के साथ-साथ कई हैरान कर देने वाले पल देखने को मिले. कुछ स्टार्स की बादशाहत खत्म हुई तो कुछ नए चैंपियन कंपनी को मिले.
खैर शो में दुनियाभर के बड़े सेलिब्रिटी को भी आमंत्रित किया गया था, जिसमें से एक भारतीय अभिनेता राणा दग्गुबाती थे. भारतीय फैंस के लिए वह एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे. दग्गुबाती ने रेसलमेनिया का खूब लुत्फ उठाया. इवेंट के उत्साह में डूबकर उन्होंने रिंग में पोज देने से लेकर प्रशंसकों के बीच खास तस्वीरें खिंचवाईं.
राणा दग्गुबाती ने रचा इतिहास
राणा दग्गुबाती बचपन से WWE के बहुत बड़े फैन रहे हैं. उन्हें रेसलिंग का एक्शन और ड्रामा बहुत अच्छा लगता है. पहले भी वह कई बार इसके प्रति अपना उत्साह दिखा चुके हैं. रेसलमेनिया को लाइव देखना हर किसी का सपना होता है. दग्गुबाती का ड्रीम भी पूरा हो गया है. बाहुबली स्टार रिंगसाइड में फ्रंट लाइन पर बैठकर ही रेसलर्स का प्रदर्शन देख रहे थे.
आपको बता दें राणा दग्गुबाती रेसलमेनिया को देखने के लिए आमंत्रित किए जाने वाले पहले भारतीय अभिनेता भी हैं. उन्होंने इतिहास बना दिया है. अपने जीवन के इस पल को वह कभी भूल नहीं पाएंगे. भारतीय फैंस ने भी उनकी इस उपलब्धि पर खूब बधाई दी. सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत प्यार दिया गया. उम्मीद की जा रही है कि आगे भी उन्हें WWE द्वारा बड़े इवेंट्स के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
WWE WrestleMania 41 के मेन इवेंट रहे जबरदस्त
WrestleMania 41 नाइट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ. मुकाबला काफी जबरदस्त रहा. अंत में पॉल हेमन ने रोमन और पंक को लो-ब्लो लगाकर बड़ा धोखा दिया. उनकी वजह से सैथ रॉलिंस को जीत मिली. रॉलिंस के नए वाइजमैन अब हेमन बन गए हैं. Raw के एपिसोड में इन दोनों को ब्रॉन ब्रेकर ने भी ज्वाइन कर लिया है.
WrestleMania 41 नाइट-2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दांव पर लगाई. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. ट्रेविश स्कॉट ने मैच में दखल दिया. सीना ने बेईमानी करते हुए कोडी को लो-ब्लो लगाकर टाइटल से हमला किया. सीना ने कोडी को पिन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. उन्होंने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है.