---Advertisement---

 
WWE

WWE में जल्द होगा Randy Orton के खतरनाक मैच का ऐलान, दुश्मन को हराकर चैंपियन का लेंगे बदला!

WWE Clash in Paris 2025 का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है. कंपनी ने पांच बड़े मुकाबले तय किए हैं. अब एक और मैच का ऐलान किया जा सकता है.

ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन

Clash in Paris: WWE Clash in Paris के आयोजन में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 31 अगस्त को फ्रांस में जबरदस्त शो देखने को मिलने वाला है. इससे पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड भी बचा है. WWE ने आगामी पीएलई के लिए पांच मैच बुक किए हैं. वैसे पिछले कुछ सालों से ट्रिपल एच प्रीमियम लाइव इवेंट में पांच ही मैच रखते हैं. हालांकि, ब्लू ब्रांड के शो में एक बड़े मैच का ऐलान किया जा सकता है. रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

WWE Clash in Paris में हो सकता है बड़ा मैच

Wrestling Observer Radio के डेव मेल्टज़र के अनुसार आगामी Clash in Paris कार्ड में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर का मैच जोड़ा जा सकता है. इन दोनों की राइवलरी पिछले कुछ समय से चल रही है. कहा जा रहा है कि मुकाबला पूरी तरह से तय नहीं है क्योंकि इस पर अभी भी चर्चा की जा रही है. मेल्टजर ने कहा, “इस बात की कम से कम पक्की संभावना है कि वह रविवार को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर मैच को शामिल करेंगे. यह 100 प्रतिशत तो नहीं है लेकिन इस बारे में बात जरूर हुई है”.

---Advertisement---

पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने कोडी रोड्स को लेकर अपनी बात रखी. SummerSlam 2025 के बाद ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड में मैकइंटायर ने कोडी के ऊपर हमला किया था. तब से टीवी से कोडी गायब चल रहे हैं. मैकइंटायर अपनी बात इस बार पूरी नहीं कर पाए क्योंकि अचानक पीछे से रैंडी ऑर्टन ने आकर उन्हें जबरदस्त आरकेओ लगा दिया. ऑर्टन भी लंबे समय बाद टीवी पर दिखाई दिए. कंपनी ने इसके जरिए संकेत दिए कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में ऑर्टन और मैकइंटायर के बीच मैच हो सकता है.

WWE Clash in Paris में होंगे तगड़े मैच

WWE Clash in Paris में दमदार मुकाबले इस बार होने वाले हैं. ट्रिपल एच किसी को भी निराश नहीं करेंगे. जॉन सीना की टक्कर पहली बार लोगन पॉल के साथ होगी. सीना के पास अब चैंपियनशिप नहीं है. बैकी लिंच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को निकी बैला के खिलाफ डिफेंड करेंगी. सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सीएम पंक, एलए नाइट और जे उसो के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. रुसेव और शेमस के बीच भी सिंगल्स मैच होगा. वहीं रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ होगा.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-Stephanie McMahon के 8 थप्पड़ से फटा Roman Reigns के कान का पर्दा, WWE में 10 साल पुरानी घटना का हुआ खुलासा

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.