‘पत्नी और बच्चे…’- WWE रिंग में John Cena के खिलाफ हार से RKO किंग का टूटा दिल, परिवार के सामने ‘शर्म’ से लटका चेहरा
WWE Backlash 2025 में जॉन सीना के खिलाफ रैंडी ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा. अपने होमटाउन में उन्हें करारी मात मिली. ऑर्टन की अब पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
WWE: WWE Backlash 2025 इवेंट बहुत ही जबरदस्त रहा. फैंस को पांच बड़े मुकाबले देखने को मिले, जिसमें चार चैंपियनशिप मैच थे. किसी भी टाइटल में बदलाव नहीं हुआ. शो का सबसे बड़ा मैच मेन इवेंट में था, जहां पर जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबला अच्छा हुआ और अंत में सीना ने टाइटल रिटेन किया.
सीना ने जीत के लिए चीटिंग की. उन्होंने ऑर्टन को लो-ब्लो लगाया और टाइटल से हमला किया. खैर हार के बाद ऑर्टन काफी निराश नजर आए क्योंकि वहां पर उनका परिवार भी मौजूद था. सीना के खिलाफ मिली हार के बाद ऑर्टन की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. उन्होंने फैमिली के सामने हारने पर दुख व्यक्त किया.
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने क्या कहा?
बैकलैश 2025 में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के बाद बैकस्टेज फुटेज जारी किया, जिसमें रैंडी ऑर्टन ने भी अपनी बात रखी. ऑर्टन ने कहा, “मुझे सच में लगा कि मैं अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप लेकर घर जाऊंगा. भगवान, मैं यह व्यक्त नहीं कर सकता कि भावना कितनी बुरी है. मेरी पत्नी और बच्चे आगे बैठे थे. मेरे माता-पिता एक सुइट में मौजूद थे. एरीना में कुछ दोस्त भी मौजूद थे. मैंने अपनी बेटी को बहुत उत्साहित देखा.”
दिग्गज ने आगे कहा, “मैं रियल में चाहता था कि 15वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर घर जाऊं. हालांकि, मेरी रात पूरी तरह बर्बाद नहीं हुई. मुझे फैमिली के सामने प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला. उन्हें देखने का मौका मिला कि मैं क्या करता हूं. मैं थोड़ा बेहतर कर पाता तो सही रहता. लेकिन मुझे बहुत मजा आया”.
WWE SummerSlam 2025 में रैंडी ऑर्टन का हो सकता है बड़ा मैच
रेसलमेनिया 41 में रैंडी ऑर्टन का मैच केविन ओवेंस के साथ होने था लेकिन रद्द कर दिया गया. ओवेंस ने खुलासा किया कि उनकी गर्दन में दिक्कत है और इस कारण से वह सर्जरी कराने वाले हैं. वह रेसलमेनिया से बाहर हो गए. वहां पर ऑर्टन का मुकाबला TNA चैंपियन जो हेंड्री के साथ हुआ था.
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि SummerSlam 2025 में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला निक एल्डिस के साथ हो सकता है. एल्डिस को ऑर्टन कई बार आरकेओ लगा चुके हैं. बैकलैश 2025 में भी एल्डिस ने रैंडी को आरकेओ लगाया था. दोनों के बीच मैच की संभावनाएं अब बन रही हैं. एल्डिस की इन-रिंग एक्शन में लंबे समय बाद वापसी हो सकती है.