WWE SummerSlam 2025 में Randy Orton ने रचा इतिहास, The Undertaker के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
WWE SummerSlam 2025 में रैंडी ऑर्टन ने टैग टीम मैच में हिस्सा लिया. उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद उन्होंने बड़ा मुकाम अपने करियर में हासिल किया.

WWE: WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 जबरदस्त रहा. रैंडी ऑर्टन के लिए शो बढ़िया नहीं था. उन्होंने अपने करियर में इतिहास जरूर रचा लेकिन मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ऑर्टन और जेली रोल का मुकाबला लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ था. मैच में सभी स्टार्स ने बढ़िया प्रदर्शन किया. अंत में ऑर्टन और रोल थोड़ा धीमे पड़ गए थे. इस कारण से ही दोनों को हार मिली. खैर ऑर्टन ने अबने करियर में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया है जिसका टूटना आगे जाकर काफी मुश्किल है.
रैंडी ऑर्टन ने बनाया खास रिकॉर्ड
न्यू जर्सी में इस साल समर की सबसे बड़ी पार्टी में रैंडी ऑर्टन ने करियर का 17वां मैच लड़ा. उन्होंने दिग्गज द अंडरटेकर (16) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. अपने 17 मुकाबलों में ऑर्टन को 8 जीत, 8 हार मिली है, जबकि एक मैच ड्रा रहा है. ऑर्टन के इस रिकॉर्ड के पीछे अब दूर-दूर तक कोई नहीं है. इससे आप कह सकते हैं कि उनका यह रिकॉर्ड फ्यूचर में शायद ही कभी टूट पाएगा.
Randy Orton now holds the record for the MOST SummerSlam appearances ever (17) 🔥 #SummerSlam pic.twitter.com/R4DuxhdNbn
— Zashy 🇵🇸 (@Zashy120) August 3, 2025
रैंडी ऑर्टन और जेली रोल ने मुकाबले में साथ मिलकर अच्छा काम किया. हालांकि, लोगन पॉल और ड्रू मैकइंटायर का ज्यादातर दबदबा देखने को मिला. मैच के अंत में मैकइंटायर ने रोल को क्लेमोर किक मारी. ऑर्टन ने ड्रू को RKO लगाया. लोगन पॉल को इस सभी चीजों का फायदा मिला. उन्होंने रोल को स्प्लैश लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.
WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में हुआ ब्रीफकेस कैश-इन
SummerSlam 2025 नाइट-1 के मेन इवेंट में गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड की. दोनों ने फैंस को बढ़िया मुकाबला दिया. अंत में पंक ने द रिंग जनरल को दो GTS लगाए और पिन करते हुए टाइटल अपने नाम किया. 2011 के बाद से पहली बार WWE में पंक ने वर्ल्ड टाइटल हासिल किया. हालांकि, पंक के हाथ इसके बाद निराशा लगी. सैथ रॉलिंस ने आकर बवाल मचा दिया. उन्होंने पंक के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया. पंक ने रॉलिंस को स्टॉम्प लगाया और पिन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में हुई 3 बड़ी गलतियां जिनसे Triple H पर फैंस का गुस्सा फूट सकता है