---Advertisement---

 
WWE

Rhea Ripley Birthday: कौन हैं रग्बी से WWE की फाइटर क्वीन बनीं Rhea Ripley? जिन्होंने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

आज यानी 11 अक्टूबर को WWE की फेमस स्टार रिया रिप्ली अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली रिया ने रेसलिंग से पहले काफी स्ट्रगल किया है. कई सारे मुश्किल पड़ाव को पार करके उन्होंने WWE में बड़ी पहचान हासिल की है. आज पूरी दुनिया में उनकी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है.

WWE

Rhea Ripley: WWE में बहुत छोटी सी उम्र में रिया रिप्ली अपना बड़ा नाम बना चुकी हैं. आज वह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. रिप्ली का जन्म 11 अक्टूबर, 1996 को एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. रिप्ली अपनी सुंदरता और रिंग में शारीरिक शक्ति के लिए जानी जाती हैं. उनका फेमस फिनिशिंग मूव रिप्टाइड है. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन रिप्ली ने कम उम्र में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था.

कम उम्र की वजह से WWE में शामिल नहीं हुईं रिया रिप्ली

रिया रिप्ली को WWE का बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. जुनून और जज्बे की वजह से ही उन्होंने सफलता हासिल की. रिप्ली बचपन में रग्बी, तैराकी, कराटे और नेटबॉल सहित कई खेलों में शामिल रही थीं. उन्होंने पहले से ही स्पोर्ट्स का शौक था. एक फैमिली हॉलीडे के दौरान उन्हें पहली बार प्रोफेशनल रेसलिंग का अनुभव मिला. 2013 में उन्होंने एडिलेड में रायट सिटी रेसलिंग के साथ अपने नाम से रेसलिंग करियर शुरू किया था. बहुत जल्द उन्हें रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE के ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया गया था. जब WWE को पता चला कि उनकी उम्र 21 साल से कम है तो उन्हें वापस भेज दिया गया.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-3 WWE दिग्गज जो अपने रेसलिंग करियर का अंत AEW में कर सकते हैं

WWE में रिया रिप्ली ने दिखाया अपना दम

रिया रिप्ली ने चार साल तक ऑस्ट्रेलिया और जापान में कम्पीट किया. 2016 में वह RCW चैंपियन बनीं. 2017 में आखिरकार उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. 25 अगस्त, 2017 को उन्होंने NXT लाइव इवेंट में सबसे पहले परफॉर्म किया था. टीवी पर उनका पहला मैच अगस्त, 2018 में हुआ था. रिप्ली ने NXT में जबरदस्त काम किया. 2019 से उनकी किस्मत बदल गई. 2019 में हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच में पहली बार उन्होंने एंट्री की. 2019 के अंत में वह SmackDown ब्रांड में भी कुछ समय के लिए नज़र आईं. सर्वाइवर सीरीज में हुए वॉरगेम्स मैच का हिस्सा भी वह रहीं. दिसंबर में उन्होंने शैना बैजलर को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप जीती.

---Advertisement---

2021 में रिया रिप्ली ने फुल टाइम मेन रोस्टर में कदम रखा. शुरुआत से ही उन्हें कंपनी द्वारा पुश दिया गया. आपको बता दें कि वह ट्रिपल एच की हमेशा से फेवरेट रेसलर रही हैं. उन्होंने कुछ चैंपियनशिप भी हासिल की. 2022 में वह जजमेंट डे ग्रुप का हिस्सा बनीं. बतौर हील उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीत लिया. डॉमिनिक मिस्टीरियो और उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. रिप्ली अब अपना नाम कंपनी के टॉप स्टार्स की लिस्ट में दर्ज करा चुकी हैं. मौजूदा विमेंस डिवीजन में सबसे ज्यादा पैसा उन्हें मिलता है. इसके आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE के पावर कपल के घर दूसरी बार गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पर फैंस को दी खुशखबरी

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE