---Advertisement---

 
WWE

WWE में Roman Reigns के भाई ने गंवाया वर्ल्ड टाइटल तो बौखलाया पिता, Triple H पर जड़े आरोप

WWE Raw के एपिसोड में गुंथर के खिलाफ जे उसो को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गंवानी पड़ी. उनके पिता कंपनी के इस कदम से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.

WWE

WWE: WWE WrestleMania 41 में गुंथर को हराकर जे उसो ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके बाद जे की बुकिंग कुछ खास नहीं रही. 51 दिन में ही उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा. इस हफ्ते Raw के एपिसोड में गुंथर ने उन्हें हराकर दोबारा चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. हार के बाद जे काफी निराश दिखे. रिंगसाइड पर उनका बेटा भी इस दौरान मौजूद था.

जे उसो की हार से फैंस बहुत ज्यादा निराश हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि कंपनी ने ऐसा कदम क्यों उठाया. जे की फैन-फॉलोइंग को देखते हुए उन्हें चैंपियन बने रहना चाहिए था. खैर जे के पिता और WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी भी काफी गुस्से में हैं. उन्होंने WWE और ट्रिपल एच के ऊपर आरोप लगाए हैं. दिग्गज का कहना है कि कंपनी ने उसो की बुकिंग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया.

---Advertisement---

WWE हॉल ऑफ फेमर ने क्या कहा?

Off The Top पॉडकास्ट पर रिकिशी ने ब्लडलाइन और जे उसो को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “अगर आप मुझे बता सकते हैं कि कोई और यीट से ज्यादा कीमत पर मर्चेंडाइज सेल्स रहा है. मैं चाहता हूं कि आप मुझे जरूर बताएं. जे ने अभी तक कंपनी के लिए खूब रेवेन्यू पैदा किया है. आपके पास एक बच्चा है जो मेन इवेंट तक पहुंचने के लिए अपना दिल और आत्मा लगा देता है. अंत में जब वह वहां पर पहुंचता है तो आप जानते हैं कि मुझे क्या महसूस होता है. मुझे लगता है कि जो इस बच्चे के लिए लिख रहे हैं उन्होंने न्याय नहीं किया. आपने चैंपियन को सही प्रतिभा नहीं दी जिससे वह चैंपियन बना रहे. मेरी नजर में उचित प्रयास नहीं था”.

उन्होंने आगे कहा, “मैं कहता हूं जो इस बच्चे के लिए लिख रहे हैं उन्हें निकाल दो. आप लिख नहीं सकते हैं. आप जे के लिए कोई एंगल नहीं सोच सकते हैं. आप अपना काम ढंग से नहीं कर सकते हैं. मैं कहता हूं कि सबसे अच्छा प्रयास करो, रास्ते से हट जाओ. किसी को उस स्थिति में डालो”.

---Advertisement---

अगले हफ्ते जे उसो लड़ेंगे बड़ा मैच

WWE में इस समय Men’s King of the Ring टूर्नामेंट चल रहा है. इसके तहत Raw और SmackDown में क्वालिफायर मैच हो रहे हैं. कुछ स्टार्स ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अगले हफ्ते Raw में एक जबरदस्त क्वालिफायर मैच होने वाला है, जिसका हिस्सा जे उसो भी बनेंगे. एडम पीयर्स ने इसके बारे में फैंस को जानकारी प्रदान की. जे का मुकाबला शेमस, रूसेव और ब्रॉन्सन रीड से होगा. उसो को एक बार फिर कंपनी ने बड़ा मौका प्रदान किया है. आपको बता दें Men’s King of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल आगामी 28 जून को होने वाले Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट में होगा.

ये भी पढ़ें:- 3 साल बाद John Cena के मैच का ऐलान, 53 साल के WWE दिग्गज से होगी टक्कर, लगेगा बड़ा झटका!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.