Roman Reigns: WWE WrestleMania 41 बहुत ही खास होगा. रोमन रेंस लंबे टाइम बाद चैंपियनशिप मैच में नजर नहीं आएंगे. उनका मैच सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ तय किया गया है. अच्छी बात यह है कि मुकाबला मेन इवेंट में ही होगा. आप सभी जानते हैं कि रोमन को रेसलमेनिया मेन इवेंट का बादशाह कहा जाता है. इस साल रेंस 10वीं बार यह कारनामा करने जा रहे हैं.
आगे जाकर उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी सभी के लिए मुश्किल होगा. रेंस टॉप स्टार हैं तो WWE द्वारा उन्हें अच्छे से बुक भी किया गया है. उनके लिए ऐसा करना बनता भी है. रेसलमेनिया में वह ही तगड़े एक्शन में नहीं दिखेंगे तो मजा खराब हो जाएगा. हम आपको यहां पर बताएंगे कि रेंस ने कब-कब रेसलमेनिया का मेन इवेंट किया है.
WWE WrestleMania 31, 32, 33, 34, 37 में किसके साथ हुआ रोमन रेंस का मैच?
WrestleMania 31 के मेन इवेंट में रोमन रेंस का मैच ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ था। हालांकि, मैच में सैथ रॉलिंस ने आकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर दिया था. WrestleMania 31 में रोमन का सामना ट्रिपल एच के साथ हुआ था. रोमन ने टाइटल जीता था. WrestleMania 33 में रेंस ने द अंडरटेकर को मात दी थी.
रेसलमेनिया में दूसरी पार टेकर को हार का सामना करना पड़ा था. WrestleMania 34 में भी रेंस की टक्कर लैसनर के साथ हुई थी. ब्रॉक ने जीत हासिल कर टाइटल अपने पास ही रखा था. WrestleMania 37 में रेंस ने डेनियल ब्रायन और ऐज को हराकर टाइटल रिटेन किया था.
ये भी पढ़ें: WWE के 3 रेसलर्स जिनकी WrestleMania 41 में हार से Triple H के ऊपर हो सकती है गालियों की बौछार
Roman Reigns will officially get his 10th #WrestleMania main event this year and 6th in a row.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 28, 2025
• v Lesnar — WM 31
• v Triple H — WM 32
• v Undertaker — WM 33
• v Lesnar — WM 34
• v Bryan v Edge — WM 37
• v Lesnar — WM 38
• v Cody Rhodes — WM39
• v Cody Rhodes and Seth… pic.twitter.com/q41MQQ60XK
WrestleMania 38, 39 40 में क्या हुआ?
रोमन रेंस और पॉल हेमन 2020 में साथ आए थे. समरस्लैम में रेंस ने हील टर्न लिया था. इसके बाद भी उनकी दुश्मनी ब्रॉक लैसनर के साथ रही थी. WrestleMania 38 में रेंस ने लैसनर को हराकर WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती. इसके बाद से इसे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप नाम दिया गया. WrestleMania 39 में रोमन ने कोडी रोड्स को हराकर टाइटल रिटेन किया था. WrestleMania 40 के पहले दिन रेंस ने द रॉक के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को मात दी थी.
वहीं दूसरे दिन मेन इवेंट में कोडी ने रेंस को हराकर उनका चैंपियनशिप रन खत्म किया था. रोमन ने अपने पास 1316 दिन तक बेल्ट रखी थी. WrestleMania 41 का मेन इवेंट भी अब रोमन करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में दिखेगा Roman Reigns-John Cena का कहर!, WWE दिग्गज ने किया इवेंट का ऐलान, मिल सकती है खुशियों की सौगात