WWE SmackDown में मचेगी तबाही, Roman Reigns का दो दुश्मनों से होगा सामना, देखकर फैंस के उड़ सकते हैं होश
WWE SmackDown के अगले शो में रोमन रेंस आने वाले हैं. उन्होंने Raw में आकर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का हाल खराब किया था. अब आगे और बवाल मचने वाला है.
WWE: 21 मार्च को होने वाले WWE SmackDown के शो में तबाही मच सकती है. वहां पर रोमन रेंस और सीएम पंक आने वाले हैं. पॉल हेमन ने पिछले हफ्ते बताया था कि रेंस मौजूद रहेंगे. उन्होंने पंक के ऊपर भी बातों ही बातों में तंज कसा था. अब एक और बड़ी खबर इस हफ्ते Raw के बाद सामने आई. सैथ रॉलिंस भी SmackDown ब्रांड में कदम रखेंगे. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी.
अब आप खुद ही सोचिए कि अगर यह तीनों दिग्गज रिंग में होंगे तो क्या बवाल होगा. सभी एक-दूसरे का बुरा हाल करने का दावा कर चुके हैं. रोमन तो बहुत गुस्से में हैं. वह पॉल हेमन को भी पीट सकते हैं. हेमन को उनसे बचकर रहना होगा.
CM Punk, Roman Reigns and Seth Rollins will go face-to-face this Friday on #SmackDown in Italy. pic.twitter.com/xMYejTvh5S
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 17, 2025
WWE Raw में सैथ रॉलिंस ने क्या कहा?
17 मार्च को Raw ब्रांड का एपिसोड बेल्जियम में हुआ था. शुरू में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच बात हुई. सीना ने दर्शकों का मजाक बनाया और सभी को निराश किया. शो में सैथ रॉलिंस ने भी कदम रखा. रॉलिंस की एंट्री का फैंस ने खूब मजा लिया. सैथ ने रोमन रेंस और सीएम पंक का काम तमाम करने की बात कही. उन्होंने पंक को लूजर कह दिया. रॉलिंस ने कहा कि वह रोमन को छोड़ने वाले नहीं हैं.
अंत में उन्होंने बताया कि वह SmackDown ब्रांड के आगामी एपिसोड में भी मौजूद रहेंगे क्योंकि वहां पर उनके दो दुश्मन होंगे. सैथ ने बातों ही बातों में संकेत दे दिए कि वह कोई नया गेम दोनों के खिलाफ खेल सकते हैं.
🚨
— Roman Reigns SZN 💥 (@reigns_era) March 17, 2025
Seth will be on Smackdown THIS WEEK.
Roman/Punk/Rollins BRAWL INCOMING 🔥#WWERaw pic.twitter.com/7ZQlkP4frp
सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के ऊपर हुआ था हमला
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक की कहानी मेंस रॉयल रंबल मैच से चल रही है. वहां पर पंक ने रॉलिंस और रोमन को बाहर किया था. इसके बाद रॉलिंस ने रिंग के बाहर रोमन को अधमरा कर दिया. Raw के पिछले हफ्ते के एपिसोड में रॉलिंस और पंक के बीच स्टील केज मैच हुआ था. अचानक रोमन वहां पर आ गए और उन्होंने पीछे से रॉलिंस को बाहर खींच दिया. इसके बाद उन्होंने अपना विकराल रूप दिखाया.
हजारों फैंस के सामने रेंस ने रॉलिंस को सुपरमेन पंच और स्पीयर से गिरा दिया. इसके बाद उनका ही मूव भी लगा दिया. इतना ही नहीं रिंग के अंदर पॉल हेमन के सामने रोमन ने पंक को भी स्पीयर से पटखनी दी. तीनों की लड़ाई अब बहुत रोचक हो गई है. मामला बहुत जल्द गर्माने वाला है.
ये भी पढ़ें- WrestleMania 41 के बाद 3 रेसलर्स जिनकी WWE में वापसी Triple H करा सकते हैं